Create

"तुम्हारा दिल तोड़ने के लिए माफी"- WWE दिग्गज ने 21 साल के Superstar को लेकर दिया बड़ा बयान

NXT 2.0 में नतालिया ने की थी चौंकाने वाली एंट्री
NXT 2.0 में नतालिया ने की थी चौंकाने वाली एंट्री

WWE सुपरस्टार नटालिया (Natalya) ने कोरा जेड (Cora Jade) को ट्विटर पर संबोधित करते हुए NXT 2.0 में उनके ऊपर हमला करने के कारण को बताया है। दो हफ्ते पहले नटालिया NXT 2.0 में थीं और उन्होंने पूरे विमेंस रोस्टर को नोटिस देने का काम किया था। उन्होंने अधिक समय खराब नहीं किया और सीधे कोरा के पीछे जाकर उन्हें शार्पशूटर में लॉक कर लिया था।

नटालिया ने ट्विटर पर अब सफाई देते हुए कहा है कि वह दूसरे लोगों की तरह नहीं हैं और खुद से पहले बिजनेस के बारे में सोचती हैं।

उन्होंने लिखा, सुनो कोरा, तुम्हारा दिल तोड़ने के लिए सॉरी। जहां तुम्हारी सारी फेवरिट बिजनेस से पहले खुद के बारे में सोचती हैं तो वहीं मैं खुद से पहले बिजनेस के बारे में सोचती हूं। अब पूरी एक पीढ़ी नटालिया से प्रेरित है।

Hey Cora. I’m sorry to break your heart. While all your OTHER favorites think of themselves instead of the business, I thought of the business instead of myself. Now a whole generation is #InspiredByNatalya twitter.com/wwe/status/151…

WWE दिग्गज नटालिया ने इस हफ्ते NXT 2.0 में लड़ा था मैच

NXT 2.0 में इस हफ्ते नटालिया को देखा गया था और उन्होंने लगभग सात साल बाद इस ब्रांड पर वापसी की थी। SmackDown स्टार ने टाटुम पैक्सली के खिलाफ सिंगल्स मुकाबला लड़ा क्योंकि एक हफ्ते पहले उन्होंने इस मैच के लिए नटालिया को चैलेंज किया था। मैच पांच मिनट से कम देर तक चला और नटालिया ने जीत हासिल की। दिग्गज ने विपक्षी को शार्पशूटर में लॉक करके सबमिशन के जरिए मैच जीत लिया।

उन्होंने NXT के विमेंस डिवीजन को भयभीत करने की कोशिश की है। NXT की उभरती सुपरस्टार निकिता लॉयंस ने नटालिया को बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान संबोधित किया था।

लायंस ने कहा, मैंने सुना पिछले हफ्ते तुमने पूरे महिला लॉकर रूम को नोटिस दिया था। मैं तुम्हें नोटिस दे रही हूं। अगले हफ्ते लैश लेजेंड की खबर लेने के बाद मैं तुम्हारे पीछे आ रही हूं।

21 साल की कोरा जेड को भी नटालिया से अपना स्कोर बराबर करना है और उन्होंने भी अपनी रोल मॉडल को मैसेज भेज दिया है। तीसरी पीढ़ी की सुपरस्टार NXT 2.0 के युवा मिक्स में बेहतरीन एडिशन हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment