WWE Draft के बीच दिग्गज ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन करके चौंकाया, फिजिक देखकर आप रह जाएंगे हैरान

Ujjaval
WWE सुपरस्टार शानदार शेप में हैं
WWE सुपरस्टार शानदार शेप में हैं

Natalya: पूर्व WWE स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन नटालिया (Natalya) ने हाल ही में अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मशन द्वारा सभी को चौंकाया है। WWE के ड्राफ्ट (Draft 2023) की नाईट 1 का SmackDown में अंत देखने को मिल गया है और रॉ (Raw) के एपिसोड में नटालिया के भविष्य को लेकर जानकारी मिलेगी। नटालिया शानदार शेप में नज़र आ रही हैं और लग रहा है कि वो नई शुरुआत करने के लिए पूरी तरह रेडी हैं।

नटालिया को WWE की दिग्गज विमेंस सुपरस्टार्स गिना जाता है। वो 14 सालों से WWE में काम कर रही हैं। उन्हें कंपनी में बहुत ज्यादा समय हो गया है लेकिन अभी भी रिंग में वो शानदार रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन करती हैं। इसका एक बड़ा कारण, उनका लगातार अच्छे शेप में रहना है और वो इसे लगातार बेहतर कर रही हैं। नटालिया अभी भी बेहतरीन फिजिक के साथ नज़र आ रही हैं।

पूर्व विमेंस चैंपियन ने थोड़े समय पहले ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वर्कआउट के दौरान की एक फोटो पोस्ट की। यहां पर वो जबरदस्त शेप में दिख रही हैं। 40 साल की नटालिया जरूर पहले के मुकाबले थोड़ी ज्यादा फिट नज़र आ रही हैं। आप इस उम्र में उनकी फिजिक देखकर हैरान रह जाएंगे।

आप नीचे नटालिया की मिरर सेल्फी फोटो देख सकते हैं:

WWE दिग्गज Natalya कुछ हफ्तों से टीवी से दूर हैं

नटालिया ने WWE टीवी पर अपना आखिरी मैच 7 अप्रैल 2023 को SmackDown में लड़ा था। उन्होंने शॉट्ज़ी के साथ टीम बनाकर राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन का सामना किया था। इस मुकाबले में नटालिया और शॉट्ज़ी को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, वो लाइव इवेंट्स का हिस्सा लगातार बन रही हैं।

नटालिया अपनी पूर्व साथी शेना बैज़लर के खिलाफ एक्शन में नज़र आ रही हैं और कई बार उन्हें जीत भी मिली हैं। नटालिया इस समय 40 साल की हैं और इसके बावजूद भी वो खुद को फिट रखकर रिंग में प्रभावित कर रही हैं। देखना होगा कि उन्हें किस ब्रांड में Draft किया जाता है। आगे जाकर शॉट्ज़ी के साथ उन्हें विमेंस टैग टीम टाइटल्स जीतने का मौका मिल सकता है।

No matter the brand, no matter the night, the goal is always the same: make the most of every minute to leave the division better than I found it. #wwedraft https://t.co/mFqzCe5INv

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment