Natalya: WWE सुपरस्टार नटालिया (Natalya) ने हाल में ही अपने अंकल ब्रेट हार्ट (Bret Hart) से इंडिया में रेसलिंग के उनके अनुभव को लेकर बात की। बता दें कि WWE एक बार फिर से इंडिया में शो करने के लिए वापस आ रही है। 8 सितंबर को हैदराबाद में ये शो होगा। WWE सुपरस्टार नटालिया ने अपने 16 साल के WWE करियर के दौरान कई देशों का दौरा किया है लेकिन वो कभी भी भारत नहीं आई हैं।
हाल में ही WWE सुपरस्टार नटालिया ने Sportskeeda Wrestling के रिजु दासगुप्ता को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने WWE के इंडिया में होने वाले शो को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वो पहली बार इंडिया में रेसलिंग करने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उन्होंने कहा,
"मैं इंडिया में आने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। ये पहली बार होगा, जब मैं रेसलिंग शो के लिए इंडिया आऊंगीं। एक WWE स्टार के रूप में मेरा हमेशा से ही ये ड्रीम रहा है और इसके लिए मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं।"
भारत में रेसलिंग को लेकर ब्रेट हार्ट से हुई बातचीत को लेकर नटालिया ने कहा,
"दरअसल, मैं पिछले हफ्ते अपने होमटाउन कैलगरी में थी और वहां मैंने ब्रेट हार्ट से बात की। मैंने उन्हें बताया कि मैं इंडिया जाने के लिए कितनी ज्यादा उत्साहित हूं। इस पर उन्होंने कहा कि ये मेरे करियर के सबसे यादगार पलों में से एक था। ये पल आप को भी पसंद आएंगा। ये एक शानदार अनुभव था। मुझे लगता है कि ये बहुत ख़ास है। उन्होंने मुझसे आगे कहा कि मुझे भारत के लोग पसंद आएंगे।"
भारत में होने वाले WWE Superstar Spectacle को लेकर Natayla ने क्या कहा?
नटालिया का मानना है कि उनके पिता चाहते हैं कि वो भारत में अपने हर पल को एंजॉय करें। उन्होंने कहा,
'मुझे लगता है कि मेरे पिता को मेरे पर बहुत ज्यादा गर्व होगा। मेरे पिता हमेशा चाहते थे कि मैं हर पल का मजा लूं। भारत में बहुत अलग-अलग कल्चर हैं, जोकि काफी ज्यादा दिलचस्प है। जब रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर भारत आए थे तो उन्होंने डांस करना सीखा था। इसके अलावा उन्होंने यहां की संस्कृति और खाने के बारे में भी जाना था। वो यहां के लोगों से जुड़ गए थे।'