करीब 3 महीने चोट की वजह से दूर रहने के बाद WWE सुपरस्टार नेविल रिंग में जल्द वापसी करने वाले हैं। नेविल को मार्च में टखने में चोट लगी थी। नेविल को WWE के विदेशी दौरे के लिए एडवर्टाइज किया गया है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले दौरे पर उनका सामना क्रिस जैरिको के साथ होगा। क्रिस जैरिको के साथ ही मार्च में लड़ते हुए उनको चोट लगी थी। नेविल और क्रिस जैरिको की फाइट के अलावा कंपनी के पास अभी जॉन सीना और एजे स्टाइल्स, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस, न्यू डे और वायट फैमिली, सैमी जेन और केविन ओवंस के रूप में अच्छी दुश्मनिया हैं। मैचों की तारीख कुछ इस प्रकार है: 10 अगस्त- वैक्टर एरिना, ऑकलैंड (न्यूजीलैंड) 11 अगस्त- रॉड लेवर एऱिना, मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) 12 अगस्त- एडिलेड एंटरनेटमेंट सैंटर, हिंडमार्श (ऑस्ट्रेलिया) 13 अगस्त- कुडोस बैंक एरिना, सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) पूर्व NXT चैंपियन नेविल के वापसी से फैंस काफी खुश होंगे। फैंस ने नेविल को 2015 स्लैमी अवॉर्ड फॉर ब्रेकआउट स्टार ऑफ द ईयर जिताने में मदद की थी।