नाया जैक्स ने अपनी वापसी को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी ना देकर फैंस के लिए चिंता बढ़ा दी है। दरअसल नाया से एक फैन ने ट्विटर के माध्यम से जानना चाहा कि वो कब वापसी करेंगी, तो उन्होंने जवाब में लिखा मालूम नहीं,चूंकि उस फैन ने नाया का मैनेजर बनने की इच्छा जताई थी तो नाया ने उसके बारे में बात करने की बात कही। ये एक बड़ी बात है, लेकिन साथ ही चौंकाने वाली भी क्योंकि पिछले साल रेसलमेनिया के बाद चोट की वजह से रिंग से दूर हुई नाया ने अबतक वापसी नहीं की है जबकि ये उम्मीद थी कि वो नौ महीने के बाद रिंग में वापसी कर लेंगी।I have no idea! And maybe...I’ll pitch it https://t.co/RhY7Bc5XwM— 🌺 (@NiaJaxWWE) February 26, 2020ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown 2020: 5 चीजें जो द अंडरटेकर शो में कर सकते हैंरेसलमेनिया 34 में एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ जीतने के बाद नाया जैक्स अगले साल अपनी कजिन टामिना स्नूका के साथ उसी शो का हिस्सा थीं लेकिन इस दौरान उनके एसीएल में चोट आई थी और उन्हें दोनों घुटनों का ऑपरेशन करवाने के लिए रिंग से दूरी बनानी पड़ी थी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने सुधार को दर्शाया लेकिन इस तरह के जवाब से उनके भविष्य को लेकर संशय बढ़ जाता है। उनकी वापसी अगर रेसलमेनिया के बाद होती है और वो जाकर बैकी लिंच से लड़ाई करती हैं तो ये उनके किरदार के लिए अच्छा होगा। ये काफी अच्छी परफ़ॉर्मर रहीं हैं। इस दौरान ये टाइटल जीतने में नाकाम रहीं लेकिन इन्हें काफी हुनर है और कंपनी इसी कारण से इस बात की उम्मीद कर रहा है कि ये जल्द ही रिंग में वापसी करेंगी।अब ऐसा होता है या ये नाया ने सिर्फ फैंस को हैरान रखने के लिए लिखा है इसकी जानकारी जल्द ही हमें मिल जाएगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं