7 फुट 3 इंच लंबे WWE Superstar ने अपनी चित्रकारी से जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

wwe superstar omos art work
जायंट सुपरस्टार्स ने अपनी चित्रकारी से जीता फैंस का दिल

Omos: WWE सुपरस्टार्स को अक्सर एंटरटेनर कहकर पुकारा जाता है और वो कई प्रतिभाओं के धनी होते हैं। अब कंपनी के जायंट सुपरस्टार ओमोस (Omos) अपने खास टैलेंट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि नाइजीरियन जायंट का दूसरा इंस्टाग्राम अकाउंट भी है, जहां वो अपनी चित्रकारी से लोगों को प्रभावित कर रहे हैं।

7 फुट 3 इंच लंबे रेसलर ने हाल ही में अपने दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उन्हें चित्रकारी और और उसमें रंग भरते भी देखा जा सकता है। ओमोस ने पिछले कुछ महीनों में खूब फेम हासिल किया है और खासतौर पर WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच के बाद उनकी लोकप्रियता में तगड़ा उछाल देखने को मिला है।

WWE यूनिवर्स को ओमोस से काफी उम्मीदें हैं

ओमोस को WWE मेन रोस्टर पर आए अब करीब 3 साल पूरे हो चुके हैं और अब अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। यहां तक कि उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर खुद को 'Omosapiens' भी कहना शुरू किया है, जिसका कंपनी ने अपने ऑफशियल ट्विटर अकाउंट पर भी जिक्र किया था।

OMOSAPIENS RISE https://t.co/pTON9NV8Pw

7 फुट 3 इंच लंबे नाइजीरियाई जायंट ने द अंडरटेकर समेत कई दिग्गज रेसलर्स को अपने काम से प्रभावित किया है। द डेडमैन ने ओमोस की तारीफ करते हुए कहा था कि:

"मुझे ओमोस से काफी उम्मीद है। वो अभी सीख रहे हैं, वो बहुत टैलेंटेड और बहुत अच्छे इंसान भी हैं। उन्हें अभी स्क्रीन पर विलेन के रूप में दिखाया जा रहा है, लेकिन असल में उनका व्यक्तित्व बहुत अच्छा है। वो हमेशा खुद में सुधार की कोशिश करते रहते हैं। मैं जब एक मेंटर के तौर पर अपने शिष्य को जिन चीज़ों को करते देखना चाहता हूं, ओमोस वो सब कर रहे हैं। मगर उन्हें उनकी काबिलियत अनुसार बुक करना काफी कठिन काम प्रतीत होता है। वो बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र हैं और बेहतर होगा कि उन्हें हर हफ्ते शो में ना लाया जाए क्योंकि वो बहुत स्पेशल हैं।"
The Undertaker on Omos: "I’m really high on Omos. He’s still developing that talent and my gosh what a great human being he is. Actually, I'm killing him off cause he’s a bad guy right now, but he is a really nice human being and he is a sponge, he wants to get better." https://t.co/iSvMviveWv
@TheGiantOmos "He wants to do all of the things that I look for when I see somebody that I really want to mentor, but it’s difficult because its just so hard to book him in a way that he should be booked. He is an attraction, he’s not an every week tv kind of guy, he needs to be special."

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment