R-Truth: WWE सुपरस्टार आर-ट्रुथ (R-Truth) को पिछले साल काफी गहरी चोट लग गई थी। उन्होंने अब अपनी चोट को लेकर अहम जानकारी दी है और बताया कि वो जल्द से जल्द वापसी करने की कोशिश करेंगे। नवंबर 2022 में NXT के एक एपिसोड में पूर्व 24/7 चैंपियन को ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी।
WWE दिग्गज आर-ट्रुथ ने अपनी चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट
एक सर्जरी होने के बाद आर-ट्रुथ ने अपने यूट्यूब चैनल पर चोट के बारे में अपडेट दिया था। उन्होंने लाइव स्ट्रीम की थी और इसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें पिछले महीने इंफेक्शन हो गया था। इसी वजह से उन्हें अब एक बार फिर सर्जरी करानी होगी। WWE दिग्गज ने इस लाइव स्ट्रीम में कहा,
"मैं WWE में वापसी करने वाला हूँ। मुझे बस थोड़ा ठीक होना है। मुझे दो सर्जरी कराने की जरूरत है। कई लोगों को यह नहीं पता है। मुझे इंफेक्शन हो गया था और इसी वजह से मुझे एक और सर्जरी करना पड़ेगी। इस चीज़ ने मुझे पीछे धकेल दिया लेकिन आप सभी मुझे जानते हैं। जितना आप सोच रहे हैं, मैं उससे पहले वापसी कर लूंगा।"
आर-ट्रुथ ने इसी विषय पर बात करते हुए आगे बताया,
"मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। मैंने आज खुद अपनी फिजिकल थेरेपी की। कल भी मुझे फिर यह करनी है। मैंने पिछले सोमवार से ही इसकी शुरुआत की है। मुझे दो सर्जरी करानी है और इसी वजह से मैं थोड़े समय से दूर हूँ। इसने सभी चीज़ों को पीछे धकेल दिया।"
आप नीचे आर-ट्रुथ द्वारा पोस्ट की गई पूरी वीडियो देख सकते हैं:
आर-ट्रुथ को फैंस बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। वो अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए फेमस हैं और आगे जाकर वो वापसी करते हुए एक बार फिर अपने जबरदस्त कैरेक्टर वर्क से फैंस का दिल जीत सकते हैं। उम्मीद है कि ट्रुथ को अपनी वापसी के बाद टीवी टाइम मिलेगा। आर-ट्रुथ इस समय जबरदस्त शेप में हैं और उन्हें ठीक होने तक इसे मेंटेन करना होगा। वो पहले से बेहतर होकर वापसी कर सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।