मनी इन द बैंक का एपिसोड काफी शानदार रहा। बहुत कुछ चौंकाने वाली खबरें यहां सामने आई। विमेंस लैडर मैच काफी विवावादस्पद रहा। अंत में कार्मेला को विजयी बना दिया गया। इससे फैंस भी काफी नाराज नजर आए। जेम्स एल्सवर्थ ने जिस तरह मैच में किया उससे फैंस का गुस्सा भी फूटा। खैर सभी का मानना है कि ये WWE का सही कदम नहीं था। उधर चैंपियनशिप मैच में एक बार जिंदर महल रैंडी ऑर्टन पर भारी पड़े। रैंडी ऑर्टन का गुस्सा देखने को मिला। जब सिंह ब्रदर्स ने उनके पिता के साथ बदसलूकी की। तब उन्होंने दोनों को बुरी तरह मारा। हालांकि इसी मौके का फायदा उठाकर रिंग में जिंदर महल ने उन्हें हरा दिया। वहीं बैरन कॉर्बिन एक नए सुपरस्टार बन कर उभर गए है। किसी ने सोचा नहीं था की मनी इन द बैंक वो जीतेंगे। देखा जाए तो पूरे मैच में एजे स्टाइल्स और जिगलर ने अच्छा प्रदर्शन किया। अंत में आकर नाकामुरा ने भी अच्छा खेल दिखाया लेकिन बैरन कॉर्बिन ने इस ब्रीफकेस पर अपना कब्जा जमा लिया। खैर मनी इन द बैंक के इस एपिसोड में कई सुपरस्टार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आइए उन 5 सुपरस्टार की रेटिंग बताते है जिन्होंने शानदार प्रदर्शऩ किया हैं।
#जेम्स एल्सवर्थ(5/5)
जेम्स एल्सवर्थ ने जो किया उससे सभी फैंस नाराज है लेकिन उन्होंने वहां पर हलचल जरूर पैदा कर दी। साथ ही आने आने वाली स्टोरीलाइन को भी बदल दिया। पहले तो बैकी लिंच को उन्होंने लैडर से धक्का दे दिया। उसके बाद खुद ब्रीफकेस निकालकर कार्मेला को दे दी। फिर जब रैफरी कुछ समझ नहीं पाए तो रिंग के बाहर जाकर एल्सवर्थ ने जाकर कार्मेला के जीत की घोषणा कर दी। हालांकि ये सही तरीका नहीं था। फैंस इससे नाराज थे लेकिन कुछ भी कहो जेम्स एल्सवर्थ ने इस पूरे मैच में जान डाल दी।
#बैरन कॉर्बिन(5/5)
बैरन कॉर्बिन का आज वो ही रूप देखने को मिला जो फैंस देखना चाहते थे। नाकामुरा की एंट्री में उनका काम तमाम कर दिया बैरन कॉर्बिन ने। नाकामुरा के बाद बैरन कॉर्बिन को आना था लेकिन नाकामुरा के म्यूजिक में ही बैरन कॉर्बिन ने पीछे से आकर नाकामुरा को बुरी तरह पीट दिया। आलम ये था की आधे मैच में नाकामुरा आए ही नहीं। अंत में वो कुछ देर फाइट करने आए। इसके अलावा रिंग के अंदर भी बैरन ने अपनी पूरी ताकत का इस्तमाल किया। और लैडर के ऊपर सभी सुपरस्टार्स को फेंका।
#सिंह ब्रदर्स(4/5)
सिंह ब्रदर्स ने जो किया वो सही नहीं था। लेकिन शायद शो में और रोमांच पैदा करने के लिए ये किया गया। रिंग साइड में रैंडी ऑर्टन के पिता बैठे थे। सिंह ब्रदर्स ने उनके साथ बदसलूकी की। हालांकि उनको खामियाजा भी भुगतना भी पड़ा था। क्योंकि रैंडी ऑर्टन ने उन्हें बहुत मारा। एनाउंस टेबल पर बुरी तरह उन्हें पीटा। लेकिन सिंह ब्रदर्स ने जिंदर महल के लिए अच्छा काम कर दिया। रिंग के अंदर रैंडी के आते ही उन्हें खल्लास मार दिया। इससे पहले रैंडी ने जिंदर को मारकर कवर किया था लेकिन सिंह ब्रदर्स ने उनका पांव में रोप में लगा दिया।
#द उसोज(3/5)
द उसोज ने आज न्यू डे के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन किया उस तरीके से मैच को खत्म नहीं किया। और बाहर से ही भाग गए। पूरे मैच को देखा जाए तो द उसोज न्यू डे पर हावी रहे। लेकिन अंत में काउंटडाउन के बाद भी वो रिंग में नहीं आए। और दोनों बैल्ट लेकर फैंस के बीच से निकल गए।
#एजे स्टाइल्स(2/5)
अगर पूरे मैच को देखा जाए तो सभी का ये ही कहना होगा की मनी इन द बैंक मैच एजे स्टाइल्स को जीतना चाहिए था। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। मैच की शुरूआत से अंत तक एजे स्टाइल्स ने अपना शानदार खेल दिखाया। शानदार मूव्स ने उन्होंने फैंस को खड़े होने पर मजबूर कर दिया। अंत में नाकामुरा के साथ भी थोड़ी देर उनकी फाइट देखने को मिली। एक बार बीच में वो मनी इन द बैंक की रस्सी में लटक गए थे। क्योंकि जिगलर ने नीचे से लैडर हटा दी। लेकिन एजे ने हार नहीं मानी और ब्रीफकेस को निकालने की काफी कोशिश की।