मनी इन द बैंक का एपिसोड काफी शानदार रहा। बहुत कुछ चौंकाने वाली खबरें यहां सामने आई। विमेंस लैडर मैच काफी विवावादस्पद रहा। अंत में कार्मेला को विजयी बना दिया गया। इससे फैंस भी काफी नाराज नजर आए। जेम्स एल्सवर्थ ने जिस तरह मैच में किया उससे फैंस का गुस्सा भी फूटा। खैर सभी का मानना है कि ये WWE का सही कदम नहीं था।
उधर चैंपियनशिप मैच में एक बार जिंदर महल रैंडी ऑर्टन पर भारी पड़े। रैंडी ऑर्टन का गुस्सा देखने को मिला। जब सिंह ब्रदर्स ने उनके पिता के साथ बदसलूकी की। तब उन्होंने दोनों को बुरी तरह मारा। हालांकि इसी मौके का फायदा उठाकर रिंग में जिंदर महल ने उन्हें हरा दिया।
वहीं बैरन कॉर्बिन एक नए सुपरस्टार बन कर उभर गए है। किसी ने सोचा नहीं था की मनी इन द बैंक वो जीतेंगे। देखा जाए तो पूरे मैच में एजे स्टाइल्स और जिगलर ने अच्छा प्रदर्शन किया। अंत में आकर नाकामुरा ने भी अच्छा खेल दिखाया लेकिन बैरन कॉर्बिन ने इस ब्रीफकेस पर अपना कब्जा जमा लिया।
खैर मनी इन द बैंक के इस एपिसोड में कई सुपरस्टार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आइए उन 5 सुपरस्टार की रेटिंग बताते है जिन्होंने शानदार प्रदर्शऩ किया हैं।