#एजे स्टाइल्स(2/5)
Ad
अगर पूरे मैच को देखा जाए तो सभी का ये ही कहना होगा की मनी इन द बैंक मैच एजे स्टाइल्स को जीतना चाहिए था। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। मैच की शुरूआत से अंत तक एजे स्टाइल्स ने अपना शानदार खेल दिखाया। शानदार मूव्स ने उन्होंने फैंस को खड़े होने पर मजबूर कर दिया। अंत में नाकामुरा के साथ भी थोड़ी देर उनकी फाइट देखने को मिली। एक बार बीच में वो मनी इन द बैंक की रस्सी में लटक गए थे। क्योंकि जिगलर ने नीचे से लैडर हटा दी। लेकिन एजे ने हार नहीं मानी और ब्रीफकेस को निकालने की काफी कोशिश की।
Edited by Staff Editor