एक्सट्रीम रूल्स के बाद आज रॉ का पहला एपिसोड समाप्त हुआ। ये एपिसोड काफी शानदार रहा। शुरूआत में ही एक शानदार मैच रोमन रेंस और ब्रे वायट के बीच हुआ। और मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और समोआ जो का मुकाबला हुआ। इस एपिसोड में सबसे खास बात ये रही कि फैंस को पता चल गया है कि ब्रॉक लैसनर कब वापस आएंगे। लैसनर अब अगले हफ्ते रॉ में समोआ जो जवाब देने के लिए आएंगे।
हालांकि इस एपिसोड में सब कुछ अलग-अलग देखने को मिला। यानि की अभी तक समोआ जो के अलावा किसी अन्य सुपरस्टार की स्टोरीलाइन का कुछ पता नहीं है। क्योंकि आज फिन बैलर भी नहीं आए। ऐसे में स्टोरीलाइनो को लेकर काफी असमंजस बना हुआ है।
खैर रॉ के इस एपिसोड में कई सुपरस्टार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आइए उन 5 सुपरस्टार की रेटिंग बताते है जिन्होंने शानदार प्रदर्शऩ किया हैं।
#डीन एंब्रोज (5/5)
1 / 5
NEXT
Published 06 Jun 2017, 11:15 IST