#बिग शो (2/5)
Ad
बिग शो को इस लिस्ट में देखकर आप हैरान जरूर हो गए होंगे। लेकिन आज बिग शो कुछ अलग मूड में नजर आए। फैंस ने कुछ सोचा था और वो कुछ कर गए। बिग कैश पर हमला कौन कर रहा है। अब धीरे-धीरे इसका खुलासा जरूर होता जा रहा है। इसके पीछे बिग शो और एंजो की मिलीभगत मानी जा रही है। आज मैच खत्म होने के बाद बिग शो आए और एंजो से गले मिल के चले गए। पीछे से बिग कैश देख रहे थे लेकिन उन्हें कुछ समझ नहीं आया की आखिर हो क्या रहा है। फिर बैकस्टेज में जिस तरीके से बिग शो एंजो से गुस्सा हुए। उससे कहीं ना कहीं ये लगता है कि दाल में कुछ काला जरूर है।
Edited by Staff Editor