रॉ का आज का एपिसोड काफी शानदार था। यहां कई बिल्डअप देखने को मिले। वहीं ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी के लिए बड़े मैचों का एलान भी हुआ।
सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इंजरी के बाद शानदार वापसी की। वापसी कर उन्होंने रोमन रेंस पर अटैक किया। और ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के लिए उन्हें चैलेंज किया। साथ ही रोमन रेंंस ने शुरूआत में आकर समरस्लैम को लेकर बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि वो समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर बन कंटेंडर बनेंगे।
वहीं एंजो पर लगातार कुछ हफ्तों से हो रहे अटैक का भी खुलासा हो गया। ये अटैक उनके साथी बिग कैश ही कर रहे थे। शो के अंत में इसका बड़ा खुलासा कर्ट एंगल ने कोरी ग्रेव्स के साथ मिलकर किया। अब ये स्टोरीलाइन भी काफी मजेदार हो गई है।
एक बार फिर ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते रॉ में नजर आएंगे।
खैर रॉ के इस एपिसोड में कई सुपरस्टार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आइए उन 5 सुपरस्टार की रेटिंग बताते है जिन्होंने शानदार प्रदर्शऩ किया हैं।