WWE Raw 19 जून 2017: शानदार प्रदर्शन करने वाले टॉप 5 सुपरस्टार्स की रेटिंग

144_RAW_06192017dg_4203--f866f1be67ce36a0626bfef5528bb4a1

रॉ का आज का एपिसोड काफी शानदार था। यहां कई बिल्डअप देखने को मिले। वहीं ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी के लिए बड़े मैचों का एलान भी हुआ। सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इंजरी के बाद शानदार वापसी की। वापसी कर उन्होंने रोमन रेंस पर अटैक किया। और ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के लिए उन्हें चैलेंज किया। साथ ही रोमन रेंंस ने शुरूआत में आकर समरस्लैम को लेकर बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि वो समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर बन कंटेंडर बनेंगे। वहीं एंजो पर लगातार कुछ हफ्तों से हो रहे अटैक का भी खुलासा हो गया। ये अटैक उनके साथी बिग कैश ही कर रहे थे। शो के अंत में इसका बड़ा खुलासा कर्ट एंगल ने कोरी ग्रेव्स के साथ मिलकर किया। अब ये स्टोरीलाइन भी काफी मजेदार हो गई है। एक बार फिर ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते रॉ में नजर आएंगे। खैर रॉ के इस एपिसोड में कई सुपरस्टार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आइए उन 5 सुपरस्टार की रेटिंग बताते है जिन्होंने शानदार प्रदर्शऩ किया हैं।

#ब्रॉन स्ट्रोमैन(5/5)

रॉ के इस एपिसोड में आज सबकी नजरें सिर्फ ब्रॉन स्ट्रोमैन पर रही। दरअसल समोआ जो और रोमन रेंस का मैच चल रहा था। और बीच में एक बड़ी स्क्रीन पर एंबुलेंस आई। फिल्मी हीरो की तरह से उसमें से ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शानदार एंट्री की। रोमन रेंस ये मैच हार गए। उसके बाद स्ट्रोमैन आए। और रोमन रेंस पर हमला किया। साथ ही ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के लिए चुनौती दी। अब आने वाले रॉ के एपिसोड और भी शानदार हो जाएंगे। क्योंकि फैंस स्ट्रोमैन का बहुत दिनों से इंतजार कर रहे थे।

#बिग कैश (5/5)

235_RAW_06192017dg_6913--9256ac29d105355a8d1cf556ead07fcb

हालांकि बिग कैश ने जो किया वो गलत है। लेकिन फैंस को उनका ये स्टाइल काफी पसंद आया होगा। काफी दिनों से सभी इंतजार कर रहे थे कि एंजो पर अटैक कौन कर रहा था। आज जब इसका खुलासा हुआ तो सब चौंक गए। वो कोई और नहीं बल्कि एंजो के पार्टनर बिग कैश ही थे। बिग कैश ने इसके बाद अपनी पूरी भड़ास एंजो पर निकाली। उधर बिग कैश ने एंजो को इस कदर सुनाया की एंजो की आंख से आंसू आ गए। अंत में बिग कैश ने जबरदस्त किक मारकर अपने इरादे भी दिखा दिए।

#रोमन रेंस (4/5)

114_RAW_06192017cm_3287--cd111218ebd54bd716423fb1f280781f

रोमन रेंस आज रॉ के एपिसोड में लगातार नजर आएं। शो की शुरूआत ही उन्होंने की। पिछले हफ्ते एलान हुआ था की वो इस हफ्त समरस्लैम को लेकर बड़ा एलान करेंगे। रोमन रेंस ने किया भी ऐसा ही। उन्होंने कहा कि वो समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंंडर रहेंगे। उन्होंने समोआ जो के नाम को भी गलत तरीके से ले लिया। इससे गुस्सा होकर समोआ भी आ गए। बाद में इनके बीच मैच भी हुआ। हालांकि स्ट्रोमैन ने आकर उन्हें हरा दिया। लेकिन फैंस ने रोमन रेंस का आज काफी सपोर्ट किया। पूरे मैच में वो समोआ पर हावी रहे। कुछ भी हो रोमन जब आते है तो पूरे एरीना में एनर्जी आ जाती है।

#एलेक्सा ब्लिस(3/5)

192_RAW_06192017cm_5655--b340330e09ece87f5bf2f454e7a0270f

एलेक्सा ब्लिस का इस लिस्ट में नाम देखकर आप चौंक गए होंगे। लेकिन देखा जाए तो विमेंस डिवीजन में आजकल उन्होंने जान डाल दी है। आज भी जब नाया जैक्स और साशा का मैच था तो वो आ गई। रिंग में बड़ी ही चतुराई से वो काम करती है। एना ने जैसे ही उनपर हमला किया वो रिंग में जाकर नाया के पीछे छिप गई। और जब नाया ने उन्हें आगे किया तो वो हट गई। एना की किक नाया पर पड़ गई। फिर पूरे विमेंस रोस्टर की सुपरस्टार वहां आ गई। और पूरे रिंग में लात घूंसे शुरू हो गए।

#कोरी ग्रेव्स(2/5)

227_RAW_06192017ca_2684--ca1dad6b2b0dcaf917a52ed3b98195d0

कोरी ग्रेव्स को भी आज इस लिस्ट में शामिल करना जरूरी है। बहुत दिनों से फैंस के जेहन में एक ही सवाल था कि बीच में उठकर वो क्यों जा रहे थे वो भी कर्ट एंगल के पास। और जाकर एक मैसेज उन्हें पढ़ा रहे थे। लेकिन किसी को पता नहीं चला की ये क्या था। आज उस बात से पर्दा उठ गया। खुद कोरी ग्रेव्स ने ये किया। एंजो को बैकस्टेज में मारने वाले बिग कैश का खुलासा करने में कोरी ग्रेव्स का बड़ा हाथ रहा। कमेंट्री बॉक्स से उठकर आज वीडियो फुटेज उन्होंने ही चलाई। और फिर बताया की कैसे बिग कैश ने ये किया।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now