#नाया जैक्स(3/5)
विमेंस डिवीजन में हुए नंबर वन कंटेंडर मैच में नाया जैक्स ने जोरदार प्रदर्शन किया। पूरे मैच में वो हावी रही। हालांकि अंत में साशा बैंक्स ने उन्हें हरा दिया था। सभी सुपरस्टार्स को उन्होंने एलिमिनेट किया। अपनी शक्ति का उन्होंने शानदार इस्तमाल किया। हां साशा बैंक्स ने अंत में थोड़ा बहुत टक्कर उन्हें दी। लेकिन नाया जैक्स ने उन्हें भी नहीं छोड़ा था। तीन बार उन्होंने रिंग के बाहर भेजकर रैफरी से काउंटडाउन करवाया।
Edited by Staff Editor