रॉ का ये एपिसोड आज बहुत ही खास रहा। शुरू से लेकर अंत तक इस एपिसोड ने अपनी लय बनाए रखी। खासतौर पर अंतिम एक घंटा तो काफी मजेदार रहा। कर्ट एंगल के बारे में बहुत दिनों से चर्चा हो रही थी की वो क्या खुलासा करेंगे। और आज उन्होंने बता दिया की जेसन जॉर्डन उनके बेटे है। उन्हें रिंग में बुलाकर उन्होंने उसे गले लगाया। शो की शुरूआत में सैथ रॉलिंस ने डीन एंब्रोज से पुरानी गलतियों के लिए मांफी मांगी। और साथ काम करने के लिए कहा। अगले हफ्ते रॉ के लिए तीन बड़े मैचों की घोषणा भी यहां पर हुई। शो का अंत भी शानदार हुआ। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर एक बार फिर समोआ जो और रोमन रेंस को जमकर पीटा। अब समरस्लैम में लैसनर को कौन चुनौती देगा। इसका जवाब भी आज भी नहीं मिल पाया।क्योंकि स्ट्रोमैन ने आकर तहलका मचा दिया। खैर रॉ के इस एपिसोड में कई सुपरस्टार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आइए उन 5 सुपरस्टार की रेटिंग बताते है जिन्होंने शानदार प्रदर्शऩ किया हैं।
#ब्रॉन स्ट्रोमैन(5/5)
ऱॉ में स्ट्रोमैन एक ऐसे सुपरस्टार हो गए जिन्हें फैंस हमेशा देखना चाहते है क्योंकि वो करते ही कुछ खास है। आज का एपिसोड हिट बनाने के लिए स्ट्रोमैन को क्रेडिट जाता है। जिस अंदाज में उऩ्होंने इस एपिसोड का अंत किया वो काफी बेहतरीन था। एक बार फिर रोमन रेंस को आकर उन्होंने पीटा। आज तो समोआ जो भी उनके हाथों से नहीं बच पाए।
#कर्ट एंगल (4/5)
कर्ट एंगल का रोल आज बैकस्टेज लेकर रिंग में भी था। बहुत दिनों से कयास लगा गाए जा रहे थे कि वो क्या खुलासा करने वाले है। और आज उन्होंने बता दिया की जेसन जॉर्डन उनके बेटे है। बैकस्टेज में भी उन्होंने अच्छी भूमिका निभाई। कई बड़े मैचों का उन्होंने एलान किया।
#सैथ रॉलिंस(3/5)
सैथ रॉलिंस को आज इस लिस्ट में इसलिए रखना जरूरी है क्योंकि आज उन्होंने डीन की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया। अब ऐसा लग रहा है की शील्ड की एक बार फिर वापसी होगी। हालांकि डीन और सैथ के बीच में मिज आ गए। लेकिन सैथ ने डीन को मनाने की बहुत कोशिश की। यहां तक की उऩ्होंने खुलेआम डीन से कह दिया की वो उन्हें मार सकते है लेकिन मांफी दे दो।
#एलियास सैमसन(2/5)
इस नाम को सुनकर आप चौंक गए होंगे लेकिन एलियास सैमसन ने आज काम ही ऐसा किया है। उऩ्होंने फिन बैलर का गिटार मारकर सिर ही फोड़ दिय़ा। अब इन दोनों के बीच अगले हफ्ते नो डिस्क्वालिफिकेशन मैच होगा। सैमसन ने आज रिंग में बहुत अच्छा खेल दिखाया। ऐसा लग नहीं रहा था कि वो नए है। और उन्होंने फिन बैलर को जमकर चुनौती दी।
#साशा बैंक्स(2/5)
साशा बैंक्स ने बेली और एलेक्सा के मैच में आकर जान डाल दी। इस मैच में बीच में पहले नाया जैक्स आई तो लगा की अब साशा जीत जाएंगी। लेकिन साशा ने आकर अचानक नाया को किक मारकर खेल ही खत्म कर दिया। इसके बाद चौंकाने वाली बात ये रही की बैकस्टेज में इन दोनों के बीच अगले हफ्ते मैच का एलान भी हो गया।