#एलियास सैमसन(2/5)
इस नाम को सुनकर आप चौंक गए होंगे लेकिन एलियास सैमसन ने आज काम ही ऐसा किया है। उऩ्होंने फिन बैलर का गिटार मारकर सिर ही फोड़ दिय़ा। अब इन दोनों के बीच अगले हफ्ते नो डिस्क्वालिफिकेशन मैच होगा। सैमसन ने आज रिंग में बहुत अच्छा खेल दिखाया। ऐसा लग नहीं रहा था कि वो नए है। और उन्होंने फिन बैलर को जमकर चुनौती दी।
Edited by Staff Editor