#रोमन रेंस(5/5)
रोमन रेंस तो रॉ की जान है। आज उन्हें शो को हिट कराने के लिए पूरा क्रेडिट जाता है। शो के अंत में जिस अंदाज में वो एंबुलेंस से निकले, वो काबिलेतारीफ था। पिछले 2 हफ्ते से वो ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों मार खा रहे थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। इस बार उन्होंने स्ट्रोमैन को स्पीयर मारकर ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी के लिए चेतावनी दे दी है। अब फैंस को इनके एंबुलेंस मैच का इंतजार है।
Edited by Staff Editor