#समोआ जो(4/5)
समोआ जो को देखकर आजकल ऐसा लगता है कि जैसे वो लैसनर का नाम सुनते ही पागल हो जाते है उन्हें मारने के लिए। पिछले दो हफ्तों से वो लैसनर पर भारी पड़ रहे थे। आज के एपिसोड में दोनों का इंटरव्यू था। इंटरव्यू में भी वो भड़क गए। और सब कुछ छोड़ के लैसनर को ढूंढकर मारने चले गए। वो लैसनर के इंटरव्यू रूम पर पहुंच भी गए थे लेकिन सिक्योरिटी ने उन्हें पकड़ लिया। सोचिए अगर सिक्योरिटी नहीं आती तो फिर वहां का माहौल कैसा हो जाता।
Edited by Staff Editor