#फिन बैलर(3/5)
फिन बैलर को स्टोरलाइन अच्छी नहीं मिल रही है फिर भी जब वो रिंग में आते है तो शो में चार चांद लगा देते है। आज शेमस के साथ जो उनका मैच हुआ वो काफी शानदार था। फिन बैलर ने जिस अंदाज में वो मैच लड़ा, उससे कहीं ना कहीं फैंस ये ही सोच रहे होंगे की WWE को अब उन्हें पुश देना चाहिए।
Edited by Staff Editor