#बिग कैश (5/5)
हालांकि बिग कैश ने जो किया वो गलत है। लेकिन फैंस को उनका ये स्टाइल काफी पसंद आया होगा। काफी दिनों से सभी इंतजार कर रहे थे कि एंजो पर अटैक कौन कर रहा था। आज जब इसका खुलासा हुआ तो सब चौंक गए। वो कोई और नहीं बल्कि एंजो के पार्टनर बिग कैश ही थे। बिग कैश ने इसके बाद अपनी पूरी भड़ास एंजो पर निकाली। उधर बिग कैश ने एंजो को इस कदर सुनाया की एंजो की आंख से आंसू आ गए। अंत में बिग कैश ने जबरदस्त किक मारकर अपने इरादे भी दिखा दिए।
Edited by Staff Editor