#रोमन रेंस (4/5)
रोमन रेंस आज रॉ के एपिसोड में लगातार नजर आएं। शो की शुरूआत ही उन्होंने की। पिछले हफ्ते एलान हुआ था की वो इस हफ्त समरस्लैम को लेकर बड़ा एलान करेंगे। रोमन रेंस ने किया भी ऐसा ही। उन्होंने कहा कि वो समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंंडर रहेंगे। उन्होंने समोआ जो के नाम को भी गलत तरीके से ले लिया। इससे गुस्सा होकर समोआ भी आ गए। बाद में इनके बीच मैच भी हुआ। हालांकि स्ट्रोमैन ने आकर उन्हें हरा दिया। लेकिन फैंस ने रोमन रेंस का आज काफी सपोर्ट किया। पूरे मैच में वो समोआ पर हावी रहे। कुछ भी हो रोमन जब आते है तो पूरे एरीना में एनर्जी आ जाती है।
Edited by Staff Editor