#एलेक्सा ब्लिस(3/5)
एलेक्सा ब्लिस का इस लिस्ट में नाम देखकर आप चौंक गए होंगे। लेकिन देखा जाए तो विमेंस डिवीजन में आजकल उन्होंने जान डाल दी है। आज भी जब नाया जैक्स और साशा का मैच था तो वो आ गई। रिंग में बड़ी ही चतुराई से वो काम करती है। एना ने जैसे ही उनपर हमला किया वो रिंग में जाकर नाया के पीछे छिप गई। और जब नाया ने उन्हें आगे किया तो वो हट गई। एना की किक नाया पर पड़ गई। फिर पूरे विमेंस रोस्टर की सुपरस्टार वहां आ गई। और पूरे रिंग में लात घूंसे शुरू हो गए।
Edited by Staff Editor