#कोरी ग्रेव्स(2/5)
कोरी ग्रेव्स को भी आज इस लिस्ट में शामिल करना जरूरी है। बहुत दिनों से फैंस के जेहन में एक ही सवाल था कि बीच में उठकर वो क्यों जा रहे थे वो भी कर्ट एंगल के पास। और जाकर एक मैसेज उन्हें पढ़ा रहे थे। लेकिन किसी को पता नहीं चला की ये क्या था। आज उस बात से पर्दा उठ गया। खुद कोरी ग्रेव्स ने ये किया। एंजो को बैकस्टेज में मारने वाले बिग कैश का खुलासा करने में कोरी ग्रेव्स का बड़ा हाथ रहा। कमेंट्री बॉक्स से उठकर आज वीडियो फुटेज उन्होंने ही चलाई। और फिर बताया की कैसे बिग कैश ने ये किया।
Edited by Staff Editor