#समोआ जो(4/5)
समोआ जो भी आज रॉ में छाए रहे। पहले उन्होंने पॉल हेमन को बुरी तरह पीटा। और फिर मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस को हराया। खासतौर पर उन्होंने जब पॉल हेमन को डराया। वो सबसे अच्छा पल था। शायद यही वजह रही कि अगले हफ्ते लैसनर आने को मजबूर हो गए है। हालांकि पॉल हेमन ने समोआ को गुस्सा दिलाया लेकिन उन्होंने भी दिखा दिया कि उनके पास कितनी ताकत है। वहीं सैथ रॉलिंस के साथ मुकाबले में भी वो उन पर हावी रहे।
Edited by Staff Editor