WWE SmackDown 18 जुलाई 2017: शानदार प्रदर्शन करने वाले टॉप 5 सुपरस्टार्स की रेटिंग

wwe cover image

स्मैकडाउन का ये एपिसोड आज बहुत ही खास रहा। क्योंकि बैटलग्राउंड पीपीवी से पहले ये अंतिम स्मैकडाउन था। शुरू से लेकर अंत तक इस एपिसोड ने अपनी लय थोड़ा बहुत बनाए रखी।हालांकि शो में कुछ खास देखने को नहीं मिला लेकिन स्मैकडाउन के लिए ये दिन मिला जुला रहा। शो की शुरूआत जिंदर महल ने पंजाबी प्रिजन से की। जिन लोगों के पंजाबी प्रिजन के बारे में पता नहीं था उन्हें इसके बारे में पता चला। फिर रैंडी ऑर्टन ने आकर जिंदर महल को चुनौती और धमकी हराने की दी। विमेंस डिवीजन में शार्लेट और बैकी के बीच शानदार मुकाबला हुआ। दोनों कल तक दोस्त थी लेकिन आज दुश्मन बन गई। दोनों के बीच मुकाबला देखने लायक था। उधऱ जॉन सीना पर फिर से रूसेव ने अटैक कर दिया। शो के मेन इवेंट में नाकामुरा, एजे स्टाइल्स का मुकाबला बैरन कॉर्बिन और केविन ओवंस के साथ था।यहां पर केविन और बैरन ने जीत हासिल की। खैर स्मैकडाउन के इस एपिसोड में कई सुपरस्टार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आइए उन 5 सुपरस्टार की रेटिंग बताते है जिन्होंने शानदार प्रदर्शऩ किया हैं।

Ad

# रैंडी ऑर्टन(5/5)

008_SD_07182017cm_0175--0528024f8af86d622356fb455b4c5e51

आज स्मैकडाउन का शो कुछ खास नहीं रहा लेकिन शुरू में रैंडी ऑर्टन ने जिस तरह से आकर जिंदर महल को धमकी दी वो काबिलेतारीफ थी। पिछले एक दो हफ्ते से रैंडी नजर नहीं आ रहे थे। लेकिन आज यहां आए और अपने ही अंदाज में पंजाबी प्रिजन के ऊपर चढ़कर जिंदर महल को जमकर कोसा।

#रूसेव(4/5)

073_SD_07182017sb_0561--1eeec75daf5c71d55c816c87a3d48ab5

रूसेव ने एक बार फिर जॉन सीना पर बिना कुछ बोले अटैक कर दिया। जॉन सीना आए और उन्होंने कम से कम 5 मिनट तक बात की। उन्होंने पूरी जान डाल दी ये कहने में की वो रूसेव को हरा देंगे और अपना झंडा ऊंचा करेंगे। लेकिन अंत में रूसेव ने सीना को बुरी तरह मार दिया और अपने तिरंगा लहराकर चले गए।

#बैरन कॉर्बिन(3/5)

117_SD_07182017sb_1345--07bb72da0b666d97c74f76a59eb0a60b

बैरन कॉर्बिन की पीछे से मारने की आदत शायद फैंस को अच्छी लगती है इसलिए वो पीछे से ही अटैक करते है। आज भी नाकामुरा के एंट्रेंस पर पीछे से आकर उऩ्होंने हमला कर दिया और उन्हें गिरा दिया। इसके बाद केविन ओवंस भी आ गए लेकिन इधर से एजे स्टाइल्स ने आकर उन्हें बचा लिया था।

#बैकी लिंच (2/5)

081_SD_07182017cm_0829--a60a20c350cc51f6144f443780f0b73d

बैकी लिंच को इस लिस्ट में शामिल करना जरूरी है। उन्होेंने आज दोस्ती निभाई है। उनका मैच उनकी दोस्त शार्लेट के साथ हुआ। मैच में बैकी लिंच ने जीत हासिल की। लेकिन अंत में बैकी ने जाकर शार्लेट से हाथ मिलाया। हालांकि पीछे से आकर नटालिया ने उन पर अटैक कर दिया। स्मैकडाउन में विमेंस डीविजन एक दम जोर शोर पर है। क्योंकि बैटलग्राउंड में इनके बीच नंबर वन कंटेंडर का मैच होना है।

#जिंदर महल (2/5)

001_SD_07182017cm_0116--fceaeea5076153e1f181aaac4e11e70e

जिंदर महल ने शो की शुरूआत कर थोड़ा बहुत जान फूंक दी। और उन्होंने फैंस की पंजाबी प्रिजन देखने की ख्वाहिश भी पूरी कर दी। उन्होंने फैंस को संबोधित भी किया।लेकिन फैंस का हमेशा की तरह उऩ्हें सपोर्ट नहींं मिला। फिर उन्होंने भारतीय फैंस से उन्हें सपोर्ट करने के लिए कहा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications