आज हुआ स्मैकडाउन बेहद ही खास रहा। यहां वो सब देखने को मिला जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों ने सोचा होगा। कई बिल्डअप देखने को मिले तो कई चौंकाने वाले निर्णय सामने आए। मनी इन द बैंक को लेकर काफी जद्दोजहद सामने आई। लगभग सारे सुपरस्टार ने अपनी क्षमता से ज्यादा अच्छा प्रदर्शऩ किया। चाहे एजे स्टाइल्स हों, बैरन कॉर्बिन हों या विमेंस डिवीजन में हो। सभी सुपरस्टार्स ने अपना शत प्रतिशत दिया। शो की शुरूआत भी आज काफी अच्छे तरीके से हुई थी। पहले मनी इन द बैंक विमेंस मैच के बारे में चर्चा हुई और फिर उसके बाद 6 विमेंस टैग टीम मैच हुआ। इसके अलावा शो का अंत भी शानदार तरीके से हुआ। खैर स्मैकडाउन के इस एपिसोड में कई सुपरस्टार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आइए उन 5 सुपरस्टार की रेटिंग बताते है जिन्होंने शानदार प्रदर्शऩ किया हैं।
#बैरन कॉर्बिन (5/5)
आज के एपिसोड में बैरन कॉर्बिन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। क्योंकि आज उन्होंने शो को हिट बनाने में अपना शत प्रतिशत दिया है। शुरू में उनका रोल कुछ नहीं रहा। फैंस को भी बाद में लग गया था कि वो आज नजर नहीं आएंगे। लेकिन जिस तरह उन्होंने पहले बैकस्टेज पर सैमी जेन को पीटा और फिर मेन इवेंट के मैच के बाद नाकामूरा को अपना मूव दिया वो काबिले तारीफ करने वाला था। फैंस को जिस बात की उम्मीद नहीं थी बैरन कॉर्बिन ने वो कर दिखाया।
#एजे स्टाइल्स(4/5)
एजे स्टाइल्स भी आज रेटिंग के मामले में पीछे नहीं जा सकते है। वैसे तो जब भी एजे स्टाइल्स रिंग में मौजूद रहते है फैंस उसका भरपूर मजा लेते है। पिछले मैच में जिस तरीके से वो जिगलर से हारे थे आज उन्होंने उसकी भरपाई कर दी है। आज ऐसे लगा जैसे जिगलर पहले से सोच के आए थे कि एजे स्टाइल्स से आज मुझे मार खानी है। एजे स्टाइल्स ने काफी कम समय में इस मैच को खत्म कर दिया। सबसे बड़ी बात की आज एजे स्टाइल्स काफी फु्र्तीले नजर आ रहे थे।
#शेन मैकमैहन(4/5)
इस लिस्ट में इस नाम को देखकर आप चौंक गए होंगे लेकिन शेन ने आज स्मैकडाउन को हिट करने के लिए पूरी जान लगाई थी। शुरू से अंत तक लगभग हर एपिसोज में वो नजर आए। शुरूआत में विमेंस डिवीजन में जिस तरीके से उन्होंने कुछ घोषणाएं कि उसे फैंस ने काफी सराहा। वहीं बाद में बैकस्टेज में भी उन्होंने किसी की कमी नहीं खलने दी। हर सुपरस्टार का मैच सही तरीके से उन्होंने बुक किया।
#जिंदर महल (3/5)
जिंदर महल का मैच मोजो रोउली के साथ था। मैच के खत्म होने तक सब ठीक था लेकिन मैच के बाद जो उन्होंने किया वो थोड़ा फैंस के लिए चौंकाने वाला था। मैच के बाद पहले तो उन्होंने रैंडी ऑर्टन को चेतावनी दी। उसके बाद फैंस के लिए भी उन्होंने अपनी जीत का संदेश दे दिया।यहीं नहीं उन्होंने ये तक कह दिया की आप मुझे पसंद करें या ना करें लेकिन मुझे इससे कोई मतलब नहीं क्योंकि मैं महाराजा हूं। इस बात पर फैंस भी उन्हें बू करने लगे। थोड़ी देर तक तो एरीना का माहौल एकदम गरम हो गया। लेकिन इसके बावजूद भी जिंदर महल चुप नहीं रहे और बोलते रहे।
#नेओमी (2/5)
इस लिस्ट के अंत में नेओमी का नाम शामिल करना जरूरी था। क्योंकि विमेंस डिवीजन में उन्होंने ही मजबूती दिलाई। हालांकि आज लाना ने डेब्यू किया लेकिन रोल नेओमी का ही था। लाना ने जब मैच के लिए कहा तो नेओमी ने उन्हें चुप करा दिया। यहीं नहीं लाना की बात पर वो जोर से हंस भी गई। हालांकि इसका बदला लाना ने बाद में मैच में ले लिया था। सबसे अच्छी बात ये थी कि नेओमी ने निडर होकर मनी इन द बैंक में अपना टाइटल दांव पर लगा दिया। उन्होंने खुद जाकर शेन मैकमैहन से लाना के खिलाफ मैच मांग लिया।