आज हुआ स्मैकडाउन बेहद ही खास रहा। यहां वो सब देखने को मिला जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों ने सोचा होगा। कई बिल्डअप देखने को मिले तो कई चौंकाने वाले निर्णय सामने आए। मनी इन द बैंक को लेकर काफी जद्दोजहद सामने आई।
लगभग सारे सुपरस्टार ने अपनी क्षमता से ज्यादा अच्छा प्रदर्शऩ किया। चाहे एजे स्टाइल्स हों, बैरन कॉर्बिन हों या विमेंस डिवीजन में हो। सभी सुपरस्टार्स ने अपना शत प्रतिशत दिया। शो की शुरूआत भी आज काफी अच्छे तरीके से हुई थी। पहले मनी इन द बैंक विमेंस मैच के बारे में चर्चा हुई और फिर उसके बाद 6 विमेंस टैग टीम मैच हुआ। इसके अलावा शो का अंत भी शानदार तरीके से हुआ।
खैर स्मैकडाउन के इस एपिसोड में कई सुपरस्टार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आइए उन 5 सुपरस्टार की रेटिंग बताते है जिन्होंने शानदार प्रदर्शऩ किया हैं।
#बैरन कॉर्बिन (5/5)
1 / 5
NEXT
Published 07 Jun 2017, 10:04 IST