#एजे स्टाइल्स(4/5)
एजे स्टाइल्स भी आज रेटिंग के मामले में पीछे नहीं जा सकते है। वैसे तो जब भी एजे स्टाइल्स रिंग में मौजूद रहते है फैंस उसका भरपूर मजा लेते है। पिछले मैच में जिस तरीके से वो जिगलर से हारे थे आज उन्होंने उसकी भरपाई कर दी है। आज ऐसे लगा जैसे जिगलर पहले से सोच के आए थे कि एजे स्टाइल्स से आज मुझे मार खानी है। एजे स्टाइल्स ने काफी कम समय में इस मैच को खत्म कर दिया। सबसे बड़ी बात की आज एजे स्टाइल्स काफी फु्र्तीले नजर आ रहे थे।
Edited by Staff Editor