#नेओमी (2/5)
इस लिस्ट के अंत में नेओमी का नाम शामिल करना जरूरी था। क्योंकि विमेंस डिवीजन में उन्होंने ही मजबूती दिलाई। हालांकि आज लाना ने डेब्यू किया लेकिन रोल नेओमी का ही था। लाना ने जब मैच के लिए कहा तो नेओमी ने उन्हें चुप करा दिया। यहीं नहीं लाना की बात पर वो जोर से हंस भी गई। हालांकि इसका बदला लाना ने बाद में मैच में ले लिया था। सबसे अच्छी बात ये थी कि नेओमी ने निडर होकर मनी इन द बैंक में अपना टाइटल दांव पर लगा दिया। उन्होंने खुद जाकर शेन मैकमैहन से लाना के खिलाफ मैच मांग लिया।
Edited by Staff Editor