मनी इन द बैंक से पहले आज का स्मैकडाउन का एपिसोड काफी शानदार रहा। फैंस ने इस शो को काफी पसंद किया क्योंकि यहां वो सब हुआ जो फैंस हमेशा देखना चाहते है।
जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन का सैगमेंट काफी बेहतरीन रहा। पहले जिंदर महल ने अपने ही अंदाज में रैंडी को चुनौती दी तो वहीं फिर रैंडी जिस काम के लिए जाने जाते है उन्होंने वो किया।
दूसरी तरफ मेन इवेंट में जो 6 मैन टैग टीम मैच हुआ। उसने तो पूरा का पूरा माहौल बना दिया था। जिस तरह सभी सुपरस्टार आपस में अंतिम में लड़े वो काफी अच्छा था। नाकामुरा ने तो लैडर लगाकर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस का सिंबल उठा लिया और चेतावनी दे दी।
खैर स्मैकडाउन के इस एपिसोड में कई सुपरस्टार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आइए उन 5 सुपरस्टार की रेटिंग बताते है जिन्होंने शानदार प्रदर्शऩ किया हैं।
#रैंडी ऑर्टन(5/5)
1 / 5
NEXT
Published 14 Jun 2017, 11:31 IST