स्मैकडाउन का आज का एपिसोड उतना खास नहीं रहा। मैच भी कुछ खास नहीं हुए। हालांकि अंत में आकर बैरन कॉर्बिन और रैंडी ऑर्टन ने शो में जान जान डाल दी। इसके अलावा आज डेनियल ब्रायन ने स्मैकडाउन में वापसी की। उनके आने से फैंस खुश हो गए। क्योंकि बहुत दिनों से फैंस उनका इंतजार कर रहे थे। डेनियल ब्रायन ने आते ही एक ऐतिहासिक एलान और कर दिया। यानि की विमेंस मनी इन द बैंक मैच अगले हफ्ते फिर कराने की घोषणा उन्होंने कर दी। इसके बाद कार्मेला के हाथ से ब्रीफकेस छीन लिया। खैर स्मैकडाउन के इस एपिसोड में कई सुपरस्टार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आइए उन 5 सुपरस्टार की रेटिंग बताते है जिन्होंने शानदार प्रदर्शऩ किया हैं।
#रैंडी ऑर्टन(5/5)
मनी इन द बैंक में हार का गुस्सा रैंडी ऑर्टन ने आज स्मैकडाउन में निकाला। शो उतना खास नहीं था। लेकिन शो के अंत में धमाकेदार एंट्री कर उन्होंने इसमें जान डाल दी। आते ही वो जिंदर महल पर टूट पड़े। यहां नहीं पिछली बार की तरह इस बार भी सिंह ब्रदर्स को उन्होंने बुरी तरह पीटा। उनका गुस्सा साफ झलक रहा था। अब उनके इस कारनामे से यहीं कहा जा सकता है कि आगे आने वाले एपिसोड में फिर वो कुछ ना कुछ अलग जरूर करेंगे।
#एजे स्टाइल्स (4/5)
ये तो सभी को पता है कि एजे स्टाइल्स का हर एपिसोड में रहना जरूरी होता है। क्योंकि वो रहते है तो फैंस को शो अच्छा होने की उम्मीद रहती है। आज भी ऐसा ही हुआ। केविन ओवंस ने यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज किया तो वो आ गए। इसके बाद गेबल भी वहां आ गए। लेकिन एजे ने चतुराई से चाल चलते हुए जबरदस्ती केविन और गेबल के बीच मैच करवा दिया। हालांकि ये मैच केविन जीत गए। लेकिन आगे आने वाले एपिसोड के लिए एजे ने अब इस चैंपियनशिप के लिए केविन को चुनौती दे डाली है।
#कार्मेला(3/5)
आज कार्मेला शो के शुरूआत में आई। फैंस को उम्मीद कम थी लेकिन उन्होंने अच्छा बोला। विमेंस मनी इन द बैंक को लेकर जो कंट्रोवर्सी चल रही थी उस पर उन्होंने फैंस पर गुस्सा निकाला। यहीं नहीं बीच बीच में वो फैंस पर भी बरस पड़े । जिस कारण फैंस और उत्साहित हो उठे। इसके बाद जब डेनियल ब्रायन ने सभी को बुलाया तब वो भी आई थी। लेकिन वहां उनको झटका मिल गया। उनके हाथ से ब्रीफकेस चला गया। फैंस अभी भी चाहते है कि अगले हफ्ते कार्मेला फिर जीत जाए।
#बैरन कॉर्बिन(2/5)
बैरन कॉर्बिन ने जो किया आज वो किसी को समझ नहीं आया। आखिर बैरन कॉर्बिन 1 मिनट के लिए आए और चले गए। दरअसल वो जिंदर महल और ल्यूक हार्पर के मैच के बीच में आए। उनके हाथ में ब्रीफकेस था। फैंस को लगा कहीं वो उसे कैश कराने आए है। जिंदर भी चौंक गए थे। लेकिन उन्होंने उस ब्रीफकेस को दिखाकर रिंग का चक्कर लगाया और चले गए। अब अगले हफ्ते कुछ नया जरूर होगा। क्योंकि रैंडी भी अब काफी गुस्से में है। #डेनियल ब्रायन(4/5) वैसे आज बैकस्टेज से लेकर अंत में रिंग में डेनियल ही नजर आए। शुरुआत से बैकस्टेज में वो विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच को लेकर सोच रहे थे। इसके बाद उन्होंने रिंग में सभी को बुलाया। इस दौरान वो पुराने डेनियल ब्रायन नजर आए। जब उन्होंने जेम्स एल्सवर्थ को पीटने की धमकी दे डाली। बड़े ही खास अंदाज में उन्होंने अंतिम में उनके हाथ से ब्रीफकेस ले लिया। और अगले हफ्ते लैडर मैच की फिर से घोषणा कर दी।