स्मैकडाउन का ये एपिसोड आज बहुत ही खास रहा। खासतौर पर विमेंस डिवीजन ने कमाल कर दिखाया। विमेंस डिवीजन में दो मैच थे। नेओमी ने एक बार फिर लाना को हराकर चैंपियनशिप का टाइटल बरकरार रखा। वहीं मेन इवेंट में मनी इन द बैंक मैच था। जिसे एक बार कार्मेला ने जीता। रैंडी ऑर्टन को एक बार फिर रीमैच मिल गया है। बैटलग्राउंड में फिर उनका मुकाबला जिंदर महल के साथ होगा। और ये मैच पंजाबी प्रीजन मैच होगा। करीब 10 साल बाद ये मैच दोबारा होगा। इससे पहले खली के लिए ये मुकाबला कराया गया था। दूसरी तरफ न्यूडे का मैच भी बैटलग्राउंड में द उसोज के खिलाफ तय हो चुका है। खैर स्मैकडाउन के इस एपिसोड में कई सुपरस्टार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आइए उन 5 सुपरस्टार की रेटिंग बताते है जिन्होंने शानदार प्रदर्शऩ किया हैं।
#कार्मेला और जेम्स एल्सवर्थ (5/5)
आज का अगर एपिसोड शानदार रहा तो पूरा क्रेडिट इन दोनों को जाता है। खासतौर पर जेम्स एल्सवर्थ ने बता दिया कि क्यों वो इस बिजनेस के लिए सही है। शुरूआत में कार्मेला ने डेनियल ब्रायन से जस्टिस ना मिलने की बात कही। उसके बाद जेम्स एल्सवर्थ डेनियल से उलझ गए। डेनियल ने सिक्योरिटी को बुलाकर उन्हें एरीना से बाहर करने का फैसला कर दिया। लेकिन जब मैच चल रहा था तो वो फैंस के बीच से निकल कर फिर आ गए। हालांकि उन्हें एक बार फिर बैकी ने गिरा दिया। लेकिन कार्मेला को इसकी वजह से मदद मिल गई।
#नेओमी (4/5)
नेओमी आज इतनी जल्दी लाना को हरा देंगी ये किसी को पता नहीं था। शुरूआत में ही लाना ने घंटी बजने से पहले पीछे से नेओमी पर अटैक कर दिया। इसके बाद उन्होंने नेओमी पर अपना फिनिशिंग मूव भी लगा दिया लेकिन नेओमी ने किकआउट कर लिया। इसके बाद मौका मिलते ही नेओमी ने लाना को कुछ नहीं करने दिया और मैच खत्म कर दिया। नेओमी की इस जीत ने फैंस के दिल में उनके लिए और एक खास जगह बना दी है।
#रैंडी ऑर्टन(3/5)
रैंडी ऑर्टन ने जिस अंदाज में शेन मैकमैहन से रीमैच मांगा वो कहीं ना कहीं दर्शनीय था। रैंडी का अनुभव भी वहां पर देखने को मिला। शुरू से ही उनके तेवर अच्छे नहीं थे। आते ही उन्होंने रिंग में मौजूद सुपरस्टार को आरकेओ मार दिया। इसके बाद वो जिंदर महल पर भड़क उठे। शेन मैकमैहन को उन्होंने मजबूर कर दिया ये कह के कि सिंह ब्रदर्स ने उनकी फैमिली के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया है। बस फिर क्या था शेन मैकमैहन ने रीमैच की बात कह डाली।
#सैमी जेन(3/5)
सैमी जेन का नाम इस लिस्ट में सुनकर आप चौंक गए होंगे। लेकिन उनका नाम यहां डालना जरूरी है। क्योंकि उनका प्रदर्शन ही ऐसा था। हालांकि बैरन कॉर्बिन ने उन्हें हरा दिया लेकिन पूरे मैच में वो हावी रहे। फैंस ने भी सैमी जेन का अच्छा सपोर्ट किया था। इस मैच में जब बैरन की जीत हुई तो सभी चौंक गए क्योंकि सैमी को जीतना चाहिए था। सैमी के मूव्स कमाल के रहे थे।
#जिंदर महल (2/5)
जिंदर महल ने आज फिर भारतीय फैंस को खुश कर दिया। रैंडी ऑर्टन को उन्होंने हिंदी में धमकी दी। साथ ही 10 साल बाद पंजाबी प्रीजन मैच का एलान भी कर दिया। जिससे इनका मैच काफी रोमांचक हो चुका है।