स्मैकडाउन का ये एपिसोड आज बहुत ही खास रहा। खासतौर पर विमेंस डिवीजन ने कमाल कर दिखाया। विमेंस डिवीजन में दो मैच थे। नेओमी ने एक बार फिर लाना को हराकर चैंपियनशिप का टाइटल बरकरार रखा। वहीं मेन इवेंट में मनी इन द बैंक मैच था। जिसे एक बार कार्मेला ने जीता।
रैंडी ऑर्टन को एक बार फिर रीमैच मिल गया है। बैटलग्राउंड में फिर उनका मुकाबला जिंदर महल के साथ होगा। और ये मैच पंजाबी प्रीजन मैच होगा। करीब 10 साल बाद ये मैच दोबारा होगा। इससे पहले खली के लिए ये मुकाबला कराया गया था। दूसरी तरफ न्यूडे का मैच भी बैटलग्राउंड में द उसोज के खिलाफ तय हो चुका है।
खैर स्मैकडाउन के इस एपिसोड में कई सुपरस्टार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आइए उन 5 सुपरस्टार की रेटिंग बताते है जिन्होंने शानदार प्रदर्शऩ किया हैं।
#कार्मेला और जेम्स एल्सवर्थ (5/5)
1 / 5
NEXT
Published 28 Jun 2017, 11:15 IST