#सैमी जेन(3/5)
सैमी जेन का नाम इस लिस्ट में सुनकर आप चौंक गए होंगे। लेकिन उनका नाम यहां डालना जरूरी है। क्योंकि उनका प्रदर्शन ही ऐसा था। हालांकि बैरन कॉर्बिन ने उन्हें हरा दिया लेकिन पूरे मैच में वो हावी रहे। फैंस ने भी सैमी जेन का अच्छा सपोर्ट किया था। इस मैच में जब बैरन की जीत हुई तो सभी चौंक गए क्योंकि सैमी को जीतना चाहिए था। सैमी के मूव्स कमाल के रहे थे।
Edited by Staff Editor