#एजे स्टाइल्स (4/5)
ये तो सभी को पता है कि एजे स्टाइल्स का हर एपिसोड में रहना जरूरी होता है। क्योंकि वो रहते है तो फैंस को शो अच्छा होने की उम्मीद रहती है। आज भी ऐसा ही हुआ। केविन ओवंस ने यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज किया तो वो आ गए। इसके बाद गेबल भी वहां आ गए। लेकिन एजे ने चतुराई से चाल चलते हुए जबरदस्ती केविन और गेबल के बीच मैच करवा दिया। हालांकि ये मैच केविन जीत गए। लेकिन आगे आने वाले एपिसोड के लिए एजे ने अब इस चैंपियनशिप के लिए केविन को चुनौती दे डाली है।
Edited by Staff Editor