#कार्मेला(3/5)
आज कार्मेला शो के शुरूआत में आई। फैंस को उम्मीद कम थी लेकिन उन्होंने अच्छा बोला। विमेंस मनी इन द बैंक को लेकर जो कंट्रोवर्सी चल रही थी उस पर उन्होंने फैंस पर गुस्सा निकाला। यहीं नहीं बीच बीच में वो फैंस पर भी बरस पड़े । जिस कारण फैंस और उत्साहित हो उठे। इसके बाद जब डेनियल ब्रायन ने सभी को बुलाया तब वो भी आई थी। लेकिन वहां उनको झटका मिल गया। उनके हाथ से ब्रीफकेस चला गया। फैंस अभी भी चाहते है कि अगले हफ्ते कार्मेला फिर जीत जाए।
Edited by Staff Editor