#बैरन कॉर्बिन(2/5)
बैरन कॉर्बिन ने जो किया आज वो किसी को समझ नहीं आया। आखिर बैरन कॉर्बिन 1 मिनट के लिए आए और चले गए। दरअसल वो जिंदर महल और ल्यूक हार्पर के मैच के बीच में आए। उनके हाथ में ब्रीफकेस था। फैंस को लगा कहीं वो उसे कैश कराने आए है। जिंदर भी चौंक गए थे। लेकिन उन्होंने उस ब्रीफकेस को दिखाकर रिंग का चक्कर लगाया और चले गए। अब अगले हफ्ते कुछ नया जरूर होगा। क्योंकि रैंडी भी अब काफी गुस्से में है।
Edited by Staff Editor