#डेनियल ब्रायन(4/5)
वैसे आज बैकस्टेज से लेकर अंत में रिंग में डेनियल ही नजर आए। शुरुआत से बैकस्टेज में वो विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच को लेकर सोच रहे थे। इसके बाद उन्होंने रिंग में सभी को बुलाया। इस दौरान वो पुराने डेनियल ब्रायन नजर आए। जब उन्होंने जेम्स एल्सवर्थ को पीटने की धमकी दे डाली। बड़े ही खास अंदाज में उन्होंने अंतिम में उनके हाथ से ब्रीफकेस ले लिया। और अगले हफ्ते लैडर मैच की फिर से घोषणा कर दी।
Edited by Staff Editor