#नाकामुरा (3/5)
Ad
नाकामुरा आज बड़े ही चतुराई भरे मूड में नजर आए। 6 मैन टैग टीम में हालांकि शुरूआत में उनकी बहुत पिटाई हुई लेकिन अंत में बाजी उन्होंने ही मारी। स्टाइल्स ने जो शुरू किया वो नाकामुरा ने खत्म किया। अंत में फैंस को लगा की बैरन कॉर्बिन जाकर मनी इन द बैंक का सिंबल ले लेंगे। लेकिन नाकामुरा ने अंतिम समय में आकर लैडर को गिरा दिया और खुद उस सिंबल को पकड़कर चेतावनी दे दी।
Edited by Staff Editor