#बैरन कॉर्बिन(3/5)
बैरन कॉर्बिन की पीछे से मारने की आदत शायद फैंस को अच्छी लगती है इसलिए वो पीछे से ही अटैक करते है। आज भी नाकामुरा के एंट्रेंस पर पीछे से आकर उऩ्होंने हमला कर दिया और उन्हें गिरा दिया। इसके बाद केविन ओवंस भी आ गए लेकिन इधर से एजे स्टाइल्स ने आकर उन्हें बचा लिया था।
Edited by Staff Editor