#नटालिया(3/5)
नटालिया को इस लिस्ट में रखना जरूरी है। क्योंकि किसी ने भी नहीं सोचा था की वो आज फैटल 5वे एलिमिनेशन मैच जीत जाएंगी। सभी को पस्त कर वो ये मैच जीत गई। अब नटालिया समरस्लैम में नेओमी का सामना चैंपियनशिप के लिए करेंगी। वैसे फैंस ने शार्लेट की जीत की उम्मीद लगाई थी। नटालिया इस लिस्ट में कहीं से कहीं तक नहीं थी। लेकिन सभी को चौंकाते हुए नटालिया विजेता बन गई।
Edited by Staff Editor