WWE Great Balls of Fire 9 जुलाई 2017: शानदार प्रदर्शन करने वाले टॉप 5 सुपरस्टार्स की रेटिंग

wwe cover image

ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर का शानदार अंत भी हुआ और शानदार शुरूआत भी हुई। सभी सुपरस्टार्स ने इस शो को हिट बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। शुरूआत ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस के मैच से हुई। ब्रे ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिस कारण वो जीते भी। शो में जान टैग टीम चैंपियनशिप मैच से आई। ये आयरन मैच था। 30 मिनट का ये मैच था। इस मैच ने फैंस का दिल जीत लिया। शेमस और सिजेरो एक बार फिर विजेता बने। लेकिन चारों सुपरस्टार्स ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। मैच के शुरू और अंत में शेमस, सिजेरो ने अच्छा किया तो बीच में जैफ और मैट हार्डी ने अच्छा किया। इसके बाद रोमन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच ने शो में जान डाल डाल दी। खासतौर पर रोमन रेंस ने अंत में स्ट्रोमैन का हाल किया वो देखने लायक था। एंबुलेंस से काफी बुरी अवस्था में ब्रॉन स्ट्रोमैन बाहर निकले। अंत में लैसनर और समोआ जो का मैच था। हालांकि जिस तरह इसे हाइप किया गया था वैसा ये मैच हुआ नहीं। समोआ जो की तारीफ करनी पड़ेगी क्योंकि उन्होंने लैसनर को मारने का कोई मौका नहीं छोड़ा। शुरू से अंत तक समोआ जो लैसनर पर काफी हावी रहे। खैर ग्रेट बॉल्स ऑफ पीपीवी के इस पीपीवी में कई सुपरस्टार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आइए उन 5 सुपरस्टार की रेटिंग बताते है जिन्होंने शानदार प्रदर्शऩ किया हैं।

Ad

#रोमन रेंस(5/5)

201_GBOF_07092017cm_4390--a0457c8713922d175efcf6ac6d371acf

कई फैंस को रोमन रेंस ने जो किया वो पसंद नहीं आया लेकिन रोमन रेंस ने जो किया अगर वो नहीं करते तो ये पीपीवी शायद उतना अच्छा नहीं जाता। पूरे मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन हावी रहे। लेकिन जैसे ही स्ट्रोमैन जीते वैसे ही रोमन का गुस्सा बाहर निकल आया। उन्होंने स्ट्रोमैन को एंबुलेंस के अंदर डालकर बैकस्टेज में दीवार में टकरा दी। स्ट्रोमैन की हालत बहुत बुरी थी। जब वो निकले तो लहूलुहान अवस्था में थे। स्ट्रोमैन से ठीक से खड़ा नहीं हुआ जा रहा था।

#समोआ जो(4/5)

244_GBOF_07092017lm_5211--34ea8df3a16c107bfdd1a8ba56109c49

समोआ जो हार गए लेकिन इस लिस्ट में उनके लिए जगह तो बनती है। मैच हालांकि ब्रॉक लैसनर जीत गए लेकिन समोआ का प्रदर्शन लाजवाब था। ये हम इसलिए कह रहे है क्योंकि ब्रॉक लैसनर को हराना और उनके खिलाफ मैच में हावी रहना ये बहुत बड़ी बात है। ये ही आज समोआ जो ने किया था। पूरे मैच में वो हावी रहे। समोआ जो ने आज अपने फैंस की संख्या और बढ़ा दी है।

# हार्डी ब्रदर्स(3/5)

081_GBOF_07092017lm_1918--4667435fc3f7ee84278607e0e116a23b

मेहनत करके मैच बनाना कोई हार्डी ब्रदर्स से पूछे। आयरन मैच में शेमस और सिजेरो ने बड़ी ही चालाकी से पहले प्वाइंट ले लिए। लेकिन अंत तक हार्डी ब्रदर्स ने हार नहीं मानी। अगर 5 सेकंड और रहते तो शायद हार्डी ब्रदर्स मैच जीत सकते थे। लेकिन 30 मिनट में से 25 मिनट हार्डी ब्रदर्स ने गजब का खेल दिखाया।

#साशा बैंक्स(2/5)

123_GBOF_07092017lm_3378--4c4be2f2c74626b044d098f301e94450

जीत कर हार जाना आज साशा बैंक्स के चेहरे पर साफ झलक रहा था। एलेक्सा ब्लिस हमेशा मौके की तलाश में रहती है। आज भी उन्होंने वैसा ही किया। वो रिंग के बाहर चली गई। और अंदर नहीं आई। पूरे मैच में साशा बैक्स ने एलेक्सा ब्लिस को एक भी मौका नहीं दिया था। साशा बैंक्स का गुस्सा मैच के बाद देखने को मिला। उन्होंने स्टेज पर जाकर एलेक्सा ब्लिस को पीटा और बता दिया की आगे भी वो इस टाइटल के रेस में है और उन्हें इसके लिए छोड़ेंगी नहीं।

#ब्रॉन स्ट्रोमैन(2/5)

188_GBOF_07092017ej_3226--22eee943ff716169de651acd126ecc14

यहां पर स्ट्रोमैन को रखना इसलिए जरूरी है क्योंकि रोमन रेंस के साथ साथ उनका किरदार भी खास रहा है। मैच के दौरान उन्होंने अपनी पूरी शक्कि दिखाई है। रोमन ने दो बार चीयर से मारा लेकिन स्ट्रोमैन को कुछ नहीं हुआ। एंबुलेंस में भी उन्होंने चतुराई दिखाई। रोमन स्पीयर मारने आए तो वो हट गए और रोमन अंदर चले गए। हालांकि इसके बाद रोमन ने उऩकी खूब पिटाई की।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications