#साशा बैंक्स(2/5)
जीत कर हार जाना आज साशा बैंक्स के चेहरे पर साफ झलक रहा था। एलेक्सा ब्लिस हमेशा मौके की तलाश में रहती है। आज भी उन्होंने वैसा ही किया। वो रिंग के बाहर चली गई। और अंदर नहीं आई। पूरे मैच में साशा बैक्स ने एलेक्सा ब्लिस को एक भी मौका नहीं दिया था। साशा बैंक्स का गुस्सा मैच के बाद देखने को मिला। उन्होंने स्टेज पर जाकर एलेक्सा ब्लिस को पीटा और बता दिया की आगे भी वो इस टाइटल के रेस में है और उन्हें इसके लिए छोड़ेंगी नहीं।
Edited by Staff Editor