WWE SmackDown 11 जुलाई 2017: शानदार प्रदर्शन करने वाले टॉप 5 सुपरस्टार्स की रेटिंग

005_SD_07112017cm_7672--05eefdd65df1807e8c455f5e92fce33b

इस बार स्मैकडाउन का शो काफी दिनों बाद शानदार नजर आया। यहां हर चीज हुआ जो फैंस देखना चाहते थे। शुरूआत से लेकर अंत तक फैंस की नजरें इस एपिसोड पर थी। क्योंकि अगले हफ्ते स्मैकडाउन का बैटलग्राउंड पीपीवी होना है। शुरू में आकर एजे स्टाइल्स ने यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंंज किया। इस चैलेंज को जॉन सीना ने स्वीकार किया लेकिन केविन ओवंस और रूसेव भी साथ में आ गए। फिर क्या था मेन इवेंट में इनका टैग टीम मैच फिक्स हो गया था। विमेंस डिवीजन में भी बैटलग्राउंड के लिए बड़े मैच का एलान हुआ। बैटलग्राउंड में कोई टाइटल मैच नहीं होगा। बल्कि 5 सुपरस्टार्स के बीच एलिमिनेशन मैच होगा। जो जीतेगा वो समरस्लैम में नेओमी को चुुनौती देगा। खैर स्मैकडाउन लाइव में कई सुपरस्टार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आइए उन 5 सुपरस्टार की रेटिंग बताते है जिन्होंने शानदार प्रदर्शऩ किया हैं।

#जॉन सीना(5/5)

जॉन सीना के रिंग में आते ही सभी में ऊर्जा भर जाती है। आज शुरूआत में भी वो आए और अंत में भी। एजे स्टाइल्स को उन्होंने शुरूआत में चुनौती दी तो उसके बाद अंत में टैग टीम मैच में शानदार प्रदर्शन किया। खास बात ये है कि जब वो रिंग में रहते है तो दूसरे सुपरस्टार्स की ऊर्जा के लेवल भी काफी ऊंचा रहता है। रैसलमेनिया के बाद उऩ्होंने आज पहली बार रिंग में फाइट लड़ी। और बिल्कुल भी थके नहीं लग रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे 10 साल पुराने जॉन सीना रिंग में उतर हों।

#एजे स्टाइल्स (4/5)

001_SD_07112017cm_7594--7d9abf50b671b410e0919de603499796

जॉन सीना के बाद अगर कोई स्मैकडाउन की रेटिंग को ऊपर बढ़ा सकता है तो वो है एजे स्टाइल्स। हमेशा जब भी वो आते है कुछ नया होता है। रिंग में उनकी फुर्ती के फैंस कायल है। उनके बोलने के अंदाज से ही लग जाता है कि वो कुछ नया करने वाले है। आज भी आकर उन्होंने यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज कर दिया। और फिर अंतिम में पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन कर रूसेव और केविन ओवंस पर हावी रहे।

#बैरन कॉर्बिन(3/5)

060_SD_07112017cm_8596--321c1daad53cfa10ca65b353bf717f9d

कॉर्बिन को भी इस लिस्ट में रखना जरूरी है। हालांकि आज वो नाकामुरा के हाथों थोड़ा पिट गए लेकिन जिस अंदाज में वो आए और फैंस से पंगा लिया वो देखने लायक था। पिछले हफ्ते बैकस्टेज में उन्होंने नाकामुरा को पीटा था। इस बार रिंग साइड में नाकामुरा ने आकर हमला किया लेकिन बैरन पर कोई असर नहीं पड़ा। बैरन ने नाकामुरा को ही बैरीकेट के पार फेंक दिया।

#लाना(3/5)

086_SD_07112017lm_8843--68cd6dc8454622bf5aef22c86d05f7b8

लाना जो कर रही है क्या वो सही है? ये सवाल बहुत लोगों के दिमाग में है। लेकिन फिलहाल जो भी कर रही है उससे सभी फैंस खुश हैं। दो बार नेओमी से हारने के बाद आज फिर उऩ्होंने शार्लेट से पंगा लेने की कोशिश की। बैकस्टेज में थोड़ा गुस्सा देखने को मिला। बाद में मैच के दौरान आकर लाना ने दखलअंदाजी भी की। जिस कारण शार्लेट और बैकी लिंच हार गई।

#जिंदर महल(2/5)

024_SD_07112017cm_7827--ba9b0d3aec27b3948e4fcaf1d4b96fe0

जिंदर महल को इस लिस्ट में शामिल करना जरूरी है। आज टाय डिलिंजर को हरा दिया लेकिन इसके बाद फिर उऩ्होंने वहां की जनता को बहुत कुछ कहा। लेकिन भारतीय फैंस के लिए उन्होंने बहुत कुछ कहा। उन्होंने कहा की आप मेरा साथ दे या ना दे। लेकिन पूरा भारत मेरा साथा देगा। और मैं बैटलग्राउंड में रैंडी ऑर्टन को हराऊंगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications