#बैरन कॉर्बिन(3/5)
कॉर्बिन को भी इस लिस्ट में रखना जरूरी है। हालांकि आज वो नाकामुरा के हाथों थोड़ा पिट गए लेकिन जिस अंदाज में वो आए और फैंस से पंगा लिया वो देखने लायक था। पिछले हफ्ते बैकस्टेज में उन्होंने नाकामुरा को पीटा था। इस बार रिंग साइड में नाकामुरा ने आकर हमला किया लेकिन बैरन पर कोई असर नहीं पड़ा। बैरन ने नाकामुरा को ही बैरीकेट के पार फेंक दिया।
Edited by Staff Editor