WWE सुपरस्टार MVP के लिए एक फैन ने ट्विटर पर पोस्ट किया था कि वह उन्हें जॉन सीना (John Cena) के साथ काम करते हुआ देखना चाहते हैं। इस पर अब WWE दिग्गज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। WWE फिलहाल सीना के मेन रोस्टर डेब्यू की 20वीं सालगिरह सेलीब्रेट कर रही है और इस समय WWE में सीना ही छाए हुए हैं। अगले हफ्ते होने वाली रॉ (Raw) में सीना कंपनी में वापसी करेंगे।सीना के 20वीं सालगिरह को मनाने के लिए कंपनी काफी तैयारियां कर रही है और इस समय फैंस के उत्सुकता में भी कोई कमी नहीं है। सीना ने कंपनी में कई दिग्गजों के साथ काम किया है, लेकिन उनका कभी MVP के साथ कोई मैच नहीं हो पाया। इस ड्रीम मैच के नहीं देख पाने से निराश एक फैन ने ट्विटर पर लिखा कि वह इन दोनों के बीच मैच देखना चाहती है। MVP ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि वह भी यह मैच होते देखना पसंद करते।MVP@The305MVPMe too! twitter.com/Tai00/status/1…Taisha Webster@Tai00I would have liked to have seen @JohnCena vs @The305MVP wrestle each other in a singles match. That would have been a good match!472I would have liked to have seen @JohnCena vs @The305MVP wrestle each other in a singles match. That would have been a good match!Me too! twitter.com/Tai00/status/1…48 साल के पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन फिलहाल ओमोस को मैनेज कर रहे हैं। इससे पहले वह बॉबी लैश्ले के साथ काम कर रहे थे।WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर MVP की प्रतिक्रिया पर कैसा था फैंस का रिएक्शन?WWE यूनिवर्स ने MVP द्वारा सीना के लिए किए गए पोस्ट को लेकर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर की हैं। सीना के Raw में वापस आने को लेकर एक फैन ने सुझाव दिया है कि MVP को वह ट्रैक रिलीज करना चाहिए जिसे उन्होंने सीना के साथ रिकॉर्ड किया था।Dan Young@Youngy54@The305MVP Hey, when Cena’s back on RAW next week, how about asking him about maybe releasing those songs you did together way back? @The305MVP Hey, when Cena’s back on RAW next week, how about asking him about maybe releasing those songs you did together way back? 👀एक अन्य फैन ने MVP को इतिहास का सबसे बेहतरीन यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बताया है।Owen O’Rourke@Owen39726290@The305MVP We all know the greatest United States champion ever would win@The305MVP We all know the greatest United States champion ever would winएक अन्य फैन ने उस स्टोरीलाइन के बारे में बात की जो दोनों दिग्गजों ने एक WWE वीडियो गेम के लिए किया था।Danny Gooderson@MoseleyOwl@The305MVP Under Better Than U-Topia rules?@The305MVP Under Better Than U-Topia rules?एक अन्य यूजर ने दावा किया है कि इस पर बात पर भरोसा करना मुश्किल है कि WWE में सीना और MVP के बीच कोई मैच नहीं हुआ है।👑 King Ryeburn 👑 #RyeburnDeservesBetter@KingRyeburn@The305MVP Hard to believe that match never happened2@The305MVP Hard to believe that match never happenedLVL1@LVL1DLC@The305MVP Well we got *checks watch* five days to set it up.Let's make it happ'n cap'n!@The305MVP Well we got *checks watch* five days to set it up.Let's make it happ'n cap'n!यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि Raw में वापसी के बाद सीना क्या करने वाले हैं क्योंकि लगभग 10 महीनों के बाद उनकी कंपनी में वापसी हो रही है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।