जैसा की रोमन रेंस के सभी फैंस जानते हैं कि 22 अक्टूबर 2018 को रेंस ने अपनी बीमारी का एलान किया था लेकिन अब 25 फरवरी 2019 (भारत में 26 फरवरी) को ये खबर सामने आ गई हैं कि रेंस ने WWE की रिंग में वापसी की है।जी हां, ये कोई सपना नहीं बल्कि सच्ची खबर हैं क्योंकि खुद रेंस ने रॉ में दस्तक देकर पहले फैंस के सपोर्ट का धन्यवाद किया और सफा शब्दों में कहा कि वो फिर से री मिशन पर हैं और उन्होंने वापसी कर ली है। ये खबरें सुनकर मानों पूरे रैसलिंग वर्ल्ड में खुशी की सुनामी आ गई।इस दौरान जब रोमन रेंस ने रॉ का आगाज किया तो फैंस काफी जोश में थे, रोमन रेंस भी फिट दिख रहे थे। रोमन रेंस ने सभी फैंस ने हाथ मिलाया और गले मिलते रहे। फैंस सिर्फ रोमन रेंस के नारे लगाते रहे। पूरा रैसलिंग जगत रेंस की वापसी से खुश हैं। रोमन रेंस जब वापसी बैकस्टेज जा रहे थे तब सबसे अच्छा पल सामने आया क्योंकि तभी सैथ रॉलिंस का म्यूजिक बजा और वो बाहर आए। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया जो काफी भावुक पल था। रेंस की वापसी के सुपरस्टार्स की प्रतिक्रियाएं सामने आई-Real superheroes exist. Back and with strength and purpose! It’s your yard Roman. Your time is most certainly NOW! https://t.co/jEBDtQm39W— John Cena (@JohnCena) February 26, 2019(असली सुपरहीरो आ गया है,वहीं जोश वहीं ताकत के साथ,ये तुम्हारा यार्ड हैं रोमन)Best news I've heard in a long time! Welcome back! https://t.co/SsA8Z8TprH— No Way Jose (@WWENoWayJose) February 26, 2019(बहुत दिनों बाद एक अच्छी खबर सुनी,रोमन की वापसी)Welcome back UCE! @WWERomanReigns— KALISTO (@KalistoWWE) February 26, 2019(वापसी मुबारक हो भाई)Yesss welcome back @WWERomanReigns 🖤🖤🖤— Daria Berenato (@SonyaDevilleWWE) February 26, 2019(यैस आपका स्वागत हैं रोमन रेंस)Welcome back Uce! @WWERomanReigns— Curtis Axel (@RealCurtisAxel) February 26, 2019(वापसी पर स्वागत है आपका रोमन रेंस)Very happy to hear. Welcome back uce. https://t.co/NKIQbKbyu8— Ariya Daivari (@AriyaDaivariWWE) February 26, 2019(रोमन रेंस की वापसी की खबर सुनकर बेहद खुश हूं)That’s some GOODT news! #WelcomeBackRoman @WWERomanReigns #RAW— Booker T. Huffman (@BookerT5x) February 26, 2019(ये कुछ आई अच्छी खबर सामने, रेंस का स्गावत है।)BIG UCE IS BACK!!!....@WWERomanReigns #RAW #YEEET— The Usos (@WWEUsos) February 26, 2019(बड़ा भाई वापस आ गया हैं)Congrats on hitting a homerun & winning your fight, #RomanReigns! Like the @WWEUniverse, I am thrilled to hear this fantastic news. https://t.co/2UBWzZ3uc6— Version #BROKEN Matt Hardy (@MATTHARDYBRAND) February 26, 2019(बधाई की तुमने अपनी जंग जीत ली रोमन रेंस, ये खबर सुनकर मैं काफी खुश हूं।)Man, it's really great to see Roman Reigns again.— Sami Zayn (@SamiZayn) February 26, 2019(रोमन रेंस को एक बार फिर से देखकर अच्छा लगा।)Prayers have been answered. @WWERomanReigns is in remission. Home run! Ugh the feeeeellllssssss! #raw #wwe @WWE— Kayla Braxton (@KaylaBraxtonWWE) February 26, 2019(प्रार्थना का असर हुआ और रेंस रीमिशन पर हैं)Roman is back! 🙏🙌🙌🙌🙌🙌 #raw— Nattie (@NatbyNature) February 26, 2019(रोमन की वापसी हो गई हैं)#BelieveInTheFight— Mustafa Ali / Adeel Alam (@MustafaAliWWE) February 26, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं