WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में सुपरस्टार टॉप डोला (Top Dolla) का जलवा आगे देखने को मिलेगा। फैंस ने हाल ही में कहा था कि टॉप डोला और रोमन रेंस के बीच मैच होना चाहिए। इस पर अब टॉप डोला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। रोमन रेंस (Roman Reigns) और टॉप डोला इस समय ब्लू ब्रांड में काम कर रहे हैं। कुछ समय पहले टॉप डोला ने कहा था कि वो रोमन रेंस का एक स्पीयर खाने के लिए तैयार है। WWE सुपरस्टार टॉप डोला ने फैंस को सवालों का दिया जवाबJobbing Out podcast को हाल ही में WWE सुपरस्टार टॉप डोला ने अपना इंटरव्यू दिया। रोमन रेंस को लेकर टॉप डोला ने बहुत बड़ी प्रतिक्रिया यहां पर दी। 31 साल के इस सुपरस्टार ने कहा, ये बिजनेस कुछ अलग है। बहुत कम लोगों को ये समझ आता है। लोगों ने इंटरनेट पर कहा कि टॉप डोला और रोमन रेंस का मैच होना चाहिए। फिर कुछ लोग कहेंगे कि रोमन रेंस के लिए टॉप डोला को जॉब करनी चाहिए। इसके बाद भी लोगों के कमेंट जारी रहेंगे। मैं भी ये चाहता हूं। मैं रोमन रेंस के लिए जॉब करना चाहता हूं। क्या आप इस बिजनेस को समझ रहे हो? मैं 100 प्रतिशत ईमानदारी से कहूंगा कि अगर आप रोमन रेंस के साथ रिंग में है तो आप जीत जाएंगे। मैच आप नहीं जीत पाएंगे। आपकी जीत ये होगी कि आप रोमन रेंस के साथ रिंग में है। रोमन रेंस के साथ अगर आपने रिंग शेयर कर लिया तो ये किसी के लिए भी बहुत बड़ी जीत होगी।Jobbing Out@jobbingoutshowNew show! Who should AJ face in the next six months? Who does HE wanna face? Plus all of the fallout from #CrownJewel, #HalloweenHavoc and much more!Apple Podcasts: podcasts.apple.com/us/podcast/job…Soundcloud: soundcloud.com/jobbingout/job…7:17 AM · Oct 29, 202184New show! Who should AJ face in the next six months? Who does HE wanna face? Plus all of the fallout from #CrownJewel, #HalloweenHavoc and much more!Apple Podcasts: podcasts.apple.com/us/podcast/job…Soundcloud: soundcloud.com/jobbingout/job… https://t.co/1i2ISuWDLwटॉप डोला और रोमन रेंस के बीच मैच होगा या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। खैर अभी तो ये मैच बिल्कुल भी मुमकिन नहीं है। फ्यूचर में जरूर फैंस को ये मैच देखने को मिल सकता है। टॉप डोला ने इस बार बहुत बड़ा बयान दिया है। रोमन रेंस के साथ डोला रिंग शेयर करना चाहते हैं। अगर ऐसा हो गया तो वो इसे अपनी जीत मानते हैं। टॉप डोला की बात से आप समझ सकते हैं कि इस समय WWE में रोमन रेंस का कद कितना बड़ा है।