WWE लंबे समय से रैसलरों की चोटों से काफी ज्यादा परेशान है। पिछले साल चोट की वजह से रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना, सैथ रॉलिंस जैसे बड़े स्टार्स WWE से बाहर रहे। उसके बाद ल्यूक हार्पर, ब्रे वायट, एंजो एमोरे भी चोट का शिकार हुए। ब्रैंड स्पलिट आने ही वाला है, कई सारे सुपरस्टार्स ने चोट के बाद टीवी पर वापिस आना शुरु कर दिया है। रैसलिंग इंक की रिपोर्ट के मुताबिक कल हुए लाइव इवेंट में एक WWE सुपरस्टार को चोट लगी। जैक्सनविले में हुए लाइव इवेंट के दौरान वॉडविलंस के साइमन गोच चोटिल हो गए। इस शो के मेन इवेंट में न्यू डे ने लूचा ड्रैगंस और वॉडविलंस के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया। मैच के आखिर में साइमन गोच को चेहरे पर किक लगी। गोच तभी रिंग के बाहर गए और गिर गए। उसके बाद वो मैच में दोबारा नजर नहीं आए। रैफरी ने X का साइन दिखाया, जिसके बाद मैच को खत्म कर दिया गया। एडेन इंग्लिश ने गोच को रैफरी की मदद से बैकस्टेज पहुंचाया। हालांकि अभी ये बात साफ नहीं हो पाई है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। लेकिन मैच के बाद गोच ने बैकस्टेज कहा कि वो ठीक हैं।