हाल ही में WWE सुपरस्टार ज़ेवियर वुड्स ने ट्विटर पर WWE लैजेंड द अंडरटेकर की तारीफ की। इस सब के बाद ज़ेवियर वुड्स ने ये भी कहा कि WWE के दिग्गज उन्हें UNO (ताश से खेले जाने वाला एक खेल) में नहीं हरा सकते।प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया मे द अंडरटेकर सबसे नामी सुपरस्टार हैं। साल 1990 में WWE में डेब्यू करने के बाद से द डैडमैन WWE का हिस्सा रहे हैं और कई खिताब अपने नाम किये। द अंडरटेकर को उनकी रैसलमेनिया स्ट्रीक के लिए जाना जाता है, जिसे साल 2014 में ब्रॉक लैसनर ने तोड़ा।रिंग में द फीनोम को देखे हुए काफी समय बीत चुका है। द अंडरटेकर सऊदी अरब में होने वाले WWE के सुपर शोडाउन में हॉल ऑफ फ़ेमर गोल्डबर्ग से लड़ने वाले हैं।जब एक फैन ने ट्विटर पर द अंडरटेकर की तस्वीर पोस्ट की, तो वुड्स अपने आप को रोक नहीं पाए और उस पोस्ट को रीट्वीट कर दिया। उस फ़ोटो में द अंडरटेकर को प्लेन के अंदर UNO कार्ड्स के पैक के साथ देखा गया। इसपर ज़ेवियर वुड्स ने कैप्शन डाला: "द अंडरटेकर vs ज़ेवियर वुड्स, कनफर्म्ड"उस तस्वीर पर वुड्स ने द अंडरटेकर की तारीफों के पुल बांध दिए। ये रहा उन्होंने जो कहा:द अंडरटेकर एक लैजेंड हैं। उनसे काफी सीखने मिलता है और वो मेरे प्रेरणास्रोत हैं। उनकी तरह बनना मेरा मकसद और अगर इसमें मुझे ज़रा सी भी कामयाबी मिलती है तो मैं अपने आप को सफल समझूंगा। लेकिन एक बात मैं सबको बात दूं, वो मुझे UNO में हरा नहीं सकते।This man is a legend he's absolutely incredible. I look up to him literally and figuratively. If I end up being a tenth of the man he is then I'll consider that a success. He's an inspiration to us all! But please understand one thing..... He cannot touch me in #Uno 😏 https://t.co/Lvv2gP5IBj— Austin Creed (@XavierWoodsPhD) June 1, 2019वैसे देखा जाए तो लगता नहीं कि द अंडरटेकर वुड्स के ट्वीट के जवाब देंगे लेकिन पिछले कुछ समय से द डैडमैन, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे हैं और जिस तरह से वो WWE सुपरस्टार्स जैसे ब्रॉन स्ट्रोमैन का मज़ाक उड़ा रहे हैं उसे देखते हुए अगर डैडमैन इस ट्वीट का रिप्लाई दे दें तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं