रॉ सुपरस्टार और 7 बार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज ने सोशल मीडिया में जाकर 11 साल पहले के मैच को याद किया, जब उनका सामना टाटंका से हुआ था। वो याद मिज के लिए इतनी खास नहीं है, क्योंकि उस समय उन्हें कहा गया था कि वो इस बिजेनस में 3 महीने तक भी नहीं टिक पाएँगे। द मिज ने उसके बाद जाकर अपना नाम बनाया है और मौजूदा समय में वो कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। उनके ट्वीट को फैंस नीचे देख सकते हैं। Peeps said "3 months & Miz would be gone. FIRED." That fueled me & after everything I've accomplished everyday is still a fight for respect https://t.co/AVR6Y91bQn — The Miz (@mikethemiz) September 2, 2017 द मिज मेन रोस्टर में बाकी सुपरस्टार की तरह इंडी के जरिए नहीं आए, बल्कि वो टफ इनफ शो के जरिए लाइमलाइट में आए। उसके बाद उन्हें लॉकर रूम में काफी खराब तरीके से ट्रीट किया गया और उन्हें काफी दिक्कत भी हुई। तमाम विवादों के बाद भी मिज़ ने अपने आप को नीचे नहीं गिरने दिया और उसके बाद ही उन्होंने इतनी कामयाबी हासिल की। इसके अलावा जिस तरह से उन्होंने आईसी चैंपियनशिप को बड़ा बनाया, उसके लिए भी उनकी तारीफ होनी चाहिए। मिज ने कहा कि उनके ऊपर किए गए डाउब्ट के कारण ही उन्हें अच्छा करने का कॉन्फिडेंस मिला। आज भी वो इतने सफल है, लेकिन उन्हें रिस्पेक्ट के लिए लड़ना पड़ता है। जैसा पहले भी कहा गया है कि कुछ सुपरस्टार्स इससे लड़ पाते हैं और तो कुछ हार मान लेते हैं। मिज ने दिखाया कि अगर लड़ने की इच्छा हो, तो कोई भी राह मुश्किल नहीं होती। हालांकि मिज को WWE में 11 साल पूरे करने पर बहुत बहुत बधाई। मिज को अगर मौजूदा समय का सबसे अच्छा विलन कहा जाए, तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। द मिज अब आईसी चैंपियनशिप को इस हफ्ते रॉ में जैफ हार्डी के खिलाफ डिफेंड करेंगे।