Rey & Dominik Mysterio: WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) हाल ही में क्रिसमस के खास मौके पर रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के साथ अपने पिता रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के घर पहुंचे थे। हालांकि, डॉमिनिक को ऐसा करना भारी पड़ा और घर के अंदर जाने के बाद उनकी अपने पिता रे मिस्टीरियो के साथ झड़प हो गई थी। इस दौरान डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने पिता रे मिस्टीरियो को धक्का दे दिया था और उसी वक्त पुलिस वहां पहुंच गई।RheaRipley_WWE@RheaRipley_WWEChristmas is cancelled… twitter.com/wwe/status/160…WWE@WWE…and this time, @reymysterio called the police!4412328…and this time, @reymysterio called the police! https://t.co/7H75T5U5eOChristmas is cancelled… twitter.com/wwe/status/160…इसके बाद रे मिस्टीरियो और उनकी वाइफ ने डॉमिनिक की शिकायत पुलिस से कर दी। जल्द ही, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डॉमिनिक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, रिया रिप्ली ने डॉमिनिक को गिरफ्तार होने से बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें इस चीज़ में कामयाबी नहीं मिली और रिया के सामने ही पुलिस डॉमिनिक को वहां से लेकर चली गई। यह पहला मौका नहीं है, जब डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिया रिप्ली ने रे मिस्टीरियो के घर में दखल दिया हो बल्कि इससे पहले ये दोनों सुपरस्टार्स Thanksgiving के दौरान ऐसा कर चुके हैं।WWE WrestleMania 39 में रे मिस्टीरियो vs डॉमिनिक मिस्टीरियो मैच देखने को मिल सकता हैMovement@Movementt__This is all leading up to Rey Mysterio vs Dominik Mysterio at Wrestlemania next year. I can’t wait twitter.com/wwe/status/160…WWE@WWE…and this time, @reymysterio called the police!32318…and this time, @reymysterio called the police! https://t.co/7H75T5U5eOThis is all leading up to Rey Mysterio vs Dominik Mysterio at Wrestlemania next year. I can’t wait twitter.com/wwe/status/160…WWE में मौजूदा समय रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक अलग-अलग ब्रांड्स का हिस्सा बन चुके हैं। बता दें, खुद रे मिस्टीरियो ने डॉमिनिक की हरकतों से तंग आकर Raw छोड़कर SmackDown में कदम रखा था। हालांकि, अभी भी डॉमिनिक ने रे मिस्टीरियो का पीछा नहीं छोड़ा है। यह चीज़ दर्शाती है कि WWE का रे मिस्टीरियो vs डॉमिनिक मैच कराने का प्लान है।संभावना है कि WWE यह ड्रीम मैच WrestleMania 39 में कराने का फैसला कर सकती है। अधिकतर फैंस भी काफी समय से इस मैच के होने का इंतजार कर रहे हैं। अगर यह मैच होता है तो रे मिस्टीरियो इस मैच के जरिए डॉमिनिक को अपनी विरासत सौंप सकते हैं। संभव यह भी है कि रे मिस्टीरियो इस मैच के बाद इन-रिंग कम्पटीशन से रिटायर होने का फैसला कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।