WWE में हाल ही में चैंपियन बनने वाले 48 साल के दिग्गज ने की Goldberg के जबरदस्त रिकॉर्ड की बराबरी, खास लिस्ट में बनाई जगह

..
गोल्डबर्ग (बाएं) और  रे मिस्टीरियो (दायें)
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग और रे मिस्टीरियो

Rey Mysterio: WWE रोस्टर में अभी भी कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिन्हें कंपनी का हिस्सा बने दो दशक से भी ज्यादा हो गया है। आज भी वो कंपनी में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। WWE हॉल ऑफ फेमर और मौजूदा यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने हाल ही में एक स्पेशल रिकॉर्ड में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग (Goldberg) की बराबरी कर ली है।

90 के दशक के आखिरी समय में WWE हॉल ऑफ फेमर्स गोल्डबर्ग और रे मिस्टीरियो WCW ब्रांड का हिस्सा थे, जहां गोल्डबर्ग मेन इवेंट सीन और वर्ल्ड चैंपियनशिप का हिस्सा थे वहीं मिस्टीरियो को कंपनी हाई फ्लाई मूव वाले क्रूज़रवेट डिवीजन में आगे बढ़ा रही थी। दोनों स्टार्स आज भी रेसलिंग इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।

पिछले हफ्ते WWE हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो ने ऑस्टिन थ्योरी को हराकर यूएस चैंपियनशिप को जीता था। कई फैंस उनकी इस जीत से खुश दिखाई दिए थे। X.com (ट्विटर) पर Wrestling Stats & Info ने बताया कि रे ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग को एक स्पेशल लिस्ट में जॉइन किया है। Wrestling Stats & Info के अनुसार,

"रे मिस्टीरियो और गोल्डबर्ग केवल वो दिग्गज हैं जिन्होंने WCW रोस्टर और 2020 के बाद के WWE रोस्टर में किसी चैंपियनशिप को जीता हो।"

आपको बता दें कि गोल्डबर्ग ने साल 2020 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था, जिसे वो WrestleMania 36 में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ हार गए थे।

WWE दिग्गज ने की Rey Mysterio की जमकर तारीफ

कंपनी के इतिहास के कई ऐसे दिग्गज हैं जिन्होंने रे मिस्टीरियो के काम की हमेशा ही प्रशंसा की है। 48 साल के रे आज भी बहुत ही अच्छी शेप में हैं और हॉल ऑफ फेमर होने के बावजूद रोस्टर के एक्टिव रेसलर्स में शामिल हैं। WWE दिग्गज ब्रेट हार्ट ने हाल ही में K&S Wrestlefest live के ऑटोग्राफ सेशन में आकर मौजूदा यूएस चैंपियन के बारे में कहा,

"एक स्टार जिसके साथ में मैं काम करना पसंद करता वो निश्चित ही रे मिस्टीरियो हैं, क्योंकि रे बहुत ही अद्भुत और स्पेशल टैलेंट हैं जैसे कि अपने समय में आन्द्रे द जायंट थे। कंपनी के इतिहास में मास्क पहनने वाला सबसे महान रेसलर अगर कोई है वह निश्चित ही रे मिस्टीरियो हैं।"
youtube-cover

अब देखना दिलचस्प होगा कि रे मिस्टीरियो अपनी यूएस चैंपियनशिप को कितने दिन तक अपने पास बनाए रख पाते हैं।

Quick Links